हिंदी शुभ दिन शायरी - (भाग - 161)
(1) पल-पल चेहरे पर मुस्कान रहे;
हर एक गम से आप अनजान रहें;
जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी;
खुदा करे आपके पास हमेशा वही इंसान रहे।
बादल के बिना बरसात नहीं होती;
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
विश्वास की लौ सदा जला के रखना;
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके!
कसम खाई थी इन सितारों ने साथ देने की;
सुबह होते ही सितारों ने भी साथ छोड़ दिया!
Read more...
हर एक गम से आप अनजान रहें;
जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी;
खुदा करे आपके पास हमेशा वही इंसान रहे।
शुभ दिन।
(2) सूरज के बिना सुबह नहीं होती;
चाँद के बिना रात नहीं होती;बादल के बिना बरसात नहीं होती;
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
शुभ प्रभात।
(3) आई है सुबह वो रोशनी लेके;
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके;विश्वास की लौ सदा जला के रखना;
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके!
शुभ दिवस।
(4) हवाओं के साथ एक फरमान भेजा है;
सूरज की किरणों के साथ एक पैगाम भेजा है;
घर गया चाँद और छुप गए सितारे;
हो गई है सुबह अब उठ जाओ प्यारे;
हमने मैसेज के जरिये दिल से सलाम भेजा है!
सूरज की किरणों के साथ एक पैगाम भेजा है;
घर गया चाँद और छुप गए सितारे;
हो गई है सुबह अब उठ जाओ प्यारे;
हमने मैसेज के जरिये दिल से सलाम भेजा है!
शुभ दिन।
(5) कदम कदम पर बहारों ने साथ छोड़ दिया;
पड़ा जब वक़्त तो अपनों ने साथ छोड़ दिया;कसम खाई थी इन सितारों ने साथ देने की;
सुबह होते ही सितारों ने भी साथ छोड़ दिया!
शुभ प्रभात।