राखी के संदेश - हिंदी शायरी (भाग - 166)
(1) चंदन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महीना सावन की फुहार,
भैया की कलाई बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्यौहार।
(2) त्योहारों का त्यौहार; राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार,
हैप्पी रक्षा बंधन का त्यौहार।
रक्षा-बंधन की आपको हार्दिक शुभकामनायें!
(3) खुशियाँ रक्षा-बंधन की,
साथ में मिठाई और घेवर,
वचन मेरा है तुमसे भाभी,
रक्षा करेगा तुम्हारा देवर।
हैप्पी राखी!
(4) बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हजार।
हैप्पी रक्षा बंधन!
(5) रक्षा-बंधन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बँधा एक धागे में,
भाई-बहन का प्यार है।
रक्षा-बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!
Read more...
अगस्त का महीना सावन की फुहार,
भैया की कलाई बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्यौहार।
(2) त्योहारों का त्यौहार; राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार,
हैप्पी रक्षा बंधन का त्यौहार।
रक्षा-बंधन की आपको हार्दिक शुभकामनायें!
(3) खुशियाँ रक्षा-बंधन की,
साथ में मिठाई और घेवर,
वचन मेरा है तुमसे भाभी,
रक्षा करेगा तुम्हारा देवर।
हैप्पी राखी!
(4) बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हजार।
हैप्पी रक्षा बंधन!
(5) रक्षा-बंधन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बँधा एक धागे में,
भाई-बहन का प्यार है।
रक्षा-बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!