Diwali Sandesh - हिंदी शायरी (भाग - 167)
(1) लक्ष्मी आयेगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे इतना अधिक काम होगा,
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज,
यही हमारा दिल से आपको पैगाम होगा ।
दिवाली कि ढेर सारी शुभकामनाएँ ...
(2) पटाखा, फुलझड़ियों के साथ,
मस्ती से भरी हो दीवाली की रात,
प्यार भरा हो दिन ये सारे,
खुशियाँ रहे सदा साथ तुम्हारे।
शुभ दीपावली ..
(3) पल - पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीवाली पर हमारी यही शुभकामना।
दिवाली कि ढेर सारी शुभकामनाएँ …
(4) होठों पे हंसी दिलो में ख़ुशी,
गम का कभी नाम न हो,
आपको दुनियाँ की सारी खुशियाँ मिले,
उन खुशियों का कभी साम न हो।
शुभ दीपावली...
(5) लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान् आपको दे इतने पैसे,
की आप चिल्लर पाने को तरसे।
दीवाली कि हार्दिक शुभकामनाएँ...
Read more...
दिन रात व्यापार बढे इतना अधिक काम होगा,
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज,
यही हमारा दिल से आपको पैगाम होगा ।
दिवाली कि ढेर सारी शुभकामनाएँ ...
(2) पटाखा, फुलझड़ियों के साथ,
मस्ती से भरी हो दीवाली की रात,
प्यार भरा हो दिन ये सारे,
खुशियाँ रहे सदा साथ तुम्हारे।
शुभ दीपावली ..
(3) पल - पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीवाली पर हमारी यही शुभकामना।
दिवाली कि ढेर सारी शुभकामनाएँ …
(4) होठों पे हंसी दिलो में ख़ुशी,
गम का कभी नाम न हो,
आपको दुनियाँ की सारी खुशियाँ मिले,
उन खुशियों का कभी साम न हो।
शुभ दीपावली...
(5) लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान् आपको दे इतने पैसे,
की आप चिल्लर पाने को तरसे।
दीवाली कि हार्दिक शुभकामनाएँ...