उपहार (चुटकुले)
(1) दिन भर उलाहना देने वाली अपनी पत्नी को अच्छे मूड में लाने के लिए पति ने उन दो टाइयों में से एक पहन ली, जो पत्नी ने उसे जन्मदिन पर उपहारस्वरूप दी थी।
पति को वह टाई पहने देखकर पत्नी नाराज होकर बोली- अच्छा तो दूसरी टाई पसंद नहीं आई न? 
(2) रमन की अपनी बीवी से जबरदस्त लड़ाई हो गई। बीवी ने आव देखा न ताव कस कर बेलन फेंक कर मारा, जो रमन के सिर, हाथ से गुजरते हुए घुटने पर लगा और हड्डी चटक गई।
अस्पताल में प्लास्टर कराने के बाद जब उसे वार्ड में ले जाया गया, तो उसने देखा कि साथ वाले बेड पर जो मरीज लेटा है उसकी दोनों टाँगों पर प्लास्टर चढ़ा है। उसने पड़ोसी मरीज से धीरे से पूछा, 'भाईसाहब, आपकी क्या 2 बीवियाँ है?' 
(3) रमन अपनी पत्नी के साथ कही जा रहा था, तभी किसी लड़की ने उसे हैलो... कह दिया। 
पत्नी ने गुस्से से पूछा- 'तुम्हारी कौन लगती है वो खूबसूरत युवती?' 
रमन- 'मैं यही सोच-सोचकर परेशान हूँ कि यही सवाल जब वो मुझसे करेगी, तब मैं उसे क्या जवाब दूँगा।' 
(4) प्रेमी- आखिर तुम्हारे अंदर क्या बुराई है?
प्रेमिका- मैं अभिमान से पीड़ित हूँ, दर्पण के आगे खड़े होकर घंटों अपनी सुंदरता निहारा करती हूँ।
प्रेमी- ये अभिमान नहीं, ये तो कल्पना है। 
(5) रमेश से उसके मित्र ने पूछा- 'अगर तुम्हारे घर के पीछे के दरवाजे पर तुम्हारा कुत्ता भौंक रहा हो और आगे के दरवाजे को तुम्हारी पत्नी खटखटा रही हो, तो तुम पहले कौन-सा दरवाजा खोलोगे?'
'मैं पहले पिछला दरवाजा खोलूँगा, क्योंकि कुत्ता अंदर आने के बाद भौंकना बंद तो करेगा।' रमेश ने कारण समझाते हुए कहा।
 
 
 

0 Post a Comment:
एक टिप्पणी भेजें