जबरदस्त लड़ाई (चुटकुले)
(1) नए-नए दुल्हा-दुल्हन बने प्रेमी जोड़े में जबरदस्त लड़ाई हुई। 
लड़ाई के बाद प्रेमिका भगवान से बोली- 
हे भगवान मेरी मदद करो। मैं इनकी लड़ाई से तंग आ गई हूँ। अगर ये गलत हैं तो इन्हें उठा लो और अगर मैं गलत हूँ तो मुझे विधवा बना दो। 
(2) नीता- दान से श्रेष्ठ कोई काम नहीं है! दान से मनुष्य का भविष्य सँवर जाता है और उसे कई पापों से मुक्ति मिलती है। 
मंगत- तुम ठीक कहती हो! मैं कल से ही दान माँगना शुरू कर देता हूँ। 
(3) बॉस (मोबाइल पर विजिटर से)- मिलने का समय आप मेरी सेक्रेटरी के साथ फिक्स कर लें।
विजिटर- सर, मैं पहले भी दो बार कोशिश कर चुका हूँ, वो हाथ नहीं धरने देती। साफ मना कर देती है।
(4) पत्नी- मैं तो तंग हो गई हूँ तुमसे। एक के बाद एक गलतियाँ करते रहते हो। कब सुधरोगे? 
पति- डार्लिंग! सुधरने के लिए मुझे क्या करना होगा? 
पत्नी- कपड़े और बर्तन साफ करने में रोजाना मेरी मदद करनी होगी। 
(5) रमन- जानती हो, कल रात को मेरे सपने में एक बड़ी खूबसूरत लड़की आई, वाह क्या लड़की थी, देखकर दिल खुश हो गया।
चिकी- लड़की अकेली आई थी न! 
रमन- हाँ! पर तुम्हें कैसे मालूम? 
चिकी- क्योंकि उसका हैंडसम पति मेरे ख्वाब में आया था।
 
 
 

3 Post a Comment:
भई वाह !
हँसा हँसाकर लोटा पोटा दिया ।
शानदर पोस्ट है भाई आप Hindi Jokes भी पढ़ें एक बार
एक टिप्पणी भेजें