.....

30 मार्च 2011

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 53)

(१) वो जो सर झुकाए बैठे हैं !
हमारा दिल चुराए बैठे हैं !!
हमने कहा हमारा दिल लौटा दो...!
उसने बोली, हम तो हाथो में मेहँदी लगाये बैठे हैं !!

(२) हाथो पे उल्फत के फसाने नहीं आते !
जो बीत गया फिर वो ज़माने नहीं आते !
दोस्त ही होते हैं दोस्तों के हमदर्द !
कोई फरिश्ता यहाँ साथ निभाने नहीं आते !!

(३) किसी का दर्द जब हद से गुज़र जाता हैं !
समुन्दर का पानी आँखों में उतरा आता हैं !!
कोई बना लेता हैं रेत पर घर....!
किसी का लहरों में सब कुछ बिखर जाता हैं !!

(४) अपने दिल में हमारे लिए भी प्यार रखना !
प्यारा सा रिश्ता यूँही बरकरार रखना !!
ये सच हैं हम गैर सही आपके लिए !
पर उनके बिच हमारा भी ख़याल रखना !!

(५) उम्मीद के कश्ती को डुबोया नहीं करते !
मंजिल दूर हो तो रोया नहीं करते !!
रखते हैं अगर तम्मना कुछ पाने की !
वो लोग रात को भी सोया नहीं करते !!

Read more...

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 52)

(१) इतना सजाओ मेरे जनाज़े को यारो !
की उनकी आँखों से आंसू न आए !!
सारी उम्र तो नफरत थी उन्हें हमसे !
कम से कम जनाज़ा से तो रूठ कर न जाए !!

(२) दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया !
रखा जो तुझे याद बुरा तो नहीं किया !!
हमसे तुम हो नाराज़ किस लिए ?!
हमने कभी तुम्हे खफा तो नहीं किया ?!!

(३) दर्द दिल का अब सहा नहीं जाता !
बिन तेरे अब रहा नहीं जाता !!
लोग कहते हैं बेवफा तुझको !
मुझसे ये भी कहा नहीं जाता !!

(४) दिल जिसे भूलना चाहता हैं !
हर बात पे वाही क्यों याद आता हैं ?!
लम्हा - लम्हा तड़प जाते हैं हम !
जब भी लावो पे उसका नाम आता हैं !!

(५) ग़म कभी ख़त्म नहीं होता !
ये बताने से भी कम नहीं होता !!
ये तो हमसफर हैं उन तनहा दिलो का !
जिसके साथ उनका हमदम नहीं होता !!

Read more...

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 51)

(१) दोस्ती जीने का पैगाम होती हैं !
दोस्ती सब रिश्तो से अनजान होती हैं !!
बीना दोस्ती का जीना बहुत ही मुश्किल हैं !
क्योकि एक दोस्त में दुसरे दोस्त की जान होती हैं !!

(२) कैसे कहे की जिंदगी क्या देती हैं !
हर कदम पे ये दगा देती हैं !!
जिनकी जान से भी ज्यादा किम्मत हो दिल में !
उन्ही से दूर रहने की सजा देती हैं !!

(३) उसे दिल की हर बात सुनाना चाहूँ !
उसे मैं अपना बनाना चाहूँ !!
मुझे आज भी हैं याद कुछ वो हसीन लम्हे !
जिसे भूल के भी मैं भुला न पाऊ !!

(४) सपना मैं ये कैसा संजो लिया !
उसे पाने की चाह में सबकुछ खो दिया !!
लोगो ने कहा मेरे दर्द का इलाज हैं रब के पास !
जब जख्म दिखाया तो रब भी रो दिया !!

(५) आपकी ख़ुशी की चाह करते हैं !
बस इतना सा गुनाह करते हैं !!
आज आपकी इंतज़ार में बैठे हैं हम !
देखना हैं आप हमें कब याद करते हैं !!

Read more...

28 मार्च 2011

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 50)

(१) दिल की तड़प आँखों से बया कर दूँ!
तू कहे तो जिंदगी तेरे नाम कर दूँ !!
मांगले आज तेरे दिल में जो भी हैं !
सब कुछ मैं अपना तुझपे कुर्बान कर दूँ !!


(२) प्यार कर के तेरी बेवफाई देख ली !
तू खामोश खरी रही मेरा आशियाँ उजर गया !!
दर्द गहरा हैं अब सहा नहीं जाता...
देखा तुझे और प्यार की दुहाई देख ली !!


(३) उनकी एक नज़र को तरसते रहेंगे !
ये आँशु हर पल बरसते रहेंगे !!
कभी बीते थे कुछ पल उनके साथ !
बस यही सोचके हम हँसते रहेंगे !!


(४) दिल में हो प्यार जब किसी के लिए !
उस प्यार को भूल से भी न भुलाना !!
क्योकि प्यार को रुलाने वाले एक दिन !
खुद उसी प्यार के लिए रोते हैं !!


(५) दिल जिसे भुलाना चाहता हैं !
हर बात पे वही क्यों याद आता हैं !!
लम्हा - लम्हा हम तड़प जाते हैं ॥
जब भी लवों पे उनका नाम आता हैं !!

Read more...

26 मार्च 2011

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 49)

(१) दिल की दहलीज़ पर दस्तक अब न दे !
कोई नया ज़ख्म नया फरेब अब न दे !!
बेवफ़ा थे तो क्यों गए थे रूठ के....
तू बेवफ़ा हैं वफ़ा का भरम अब न दे !!

(२) चाहते थे उन्हें पर इज़हार न कर सके !
कट गई उम्र हम एकरार न कर सके !!
हमारी भी ये कैसी मज़बूरी थी.....
ज़ुबान तो थी पर इस्तेमाल न कर सके !!

(३) इंसान के कंधे पर इंसान जा रहा हैं !
कपड़े में लिपटा कुछ सामान जा रहा हैं !!
उसे मिली बेवफ़ाई प्यार में...
अब प्यार की तलास में शमशान जा रहा हैं !!

(४) दिल की किताब इस तरह बनाई हैं !
हर पन्नो पर आपकी याद समाई हैं !!
कही फट न जाए एक भी पन्ना....
इसलिए हर पन्ने पर दोस्ती की लेमिनेसन कराई हैं !!

(५) दोस्ती कोई खोज नहीं होती !
दोस्ती हर किसी से रोज नहीं होती !!
अपनी जिंदगी में मेरी मौजूदगी बेवजह समझना !
क्योंकि पलकें कभी आँखों पे बोझ नहीं होती !!

Read more...

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 48)

(१) तकदीर के रंग कितने अजीब होते हैं !
अज़नबी रिश्ते हो फिर भी करीब होते हैं !!
किसी को दोस्त आपके जैसा नहीं मिला !
मुझे अंजाने में आप मिले ये मेरा नसीब हैं !!

(२) क्यों कोई चाह कर भी मोहब्बत निभा नहीं पाता !
क्यों कोई चाह कर भी रिश्ता बना नहीं पाता !!
क्यों लेती हैं जिंदगी ऐसी करवट...
कोई चाह कर भी प्यार जता नहीं पाता !!

(३) कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बन कर !
वो मिलते भी हैं तो एक किनारा बनकर !!
हर ख्वाब हैं कांच की तरह टूटे....
एक यकिन ही हैं साथ सहारा बन कर !!

(४) वो हमें राह में मिल जाए जरुरी तो नहीं !
खुद ब-खुद फासले मिट जाए जरुरी तो नहीं !!
जिंदगी तू ने तो हमसे वफ़ा न की....
फिर भी हम तुझे ठुकराए ये जरुरी तो नहीं !!

(५) आज मोहब्बत से मुलाकात हो गई !
मेरे दिल की बातों में वो इस कदर खो गई !!
जब पूछा मैंने की आती हैं याद मेरी...
तो वो खामोश होकर मेरी बाहों में सो गई !!

Read more...

18 मार्च 2011

रंगों के त्योहार होली की हार्दिक बधाई....



(१) दिल ने एक बार और हमारा कहना माना हैं!
इस होली पे फिर उनसे रंगने जाना हैं !!
हर साल खेलते हैं होली, इस बार भी करली तैयारी !
इस बार खेलना मेरे साथ, देखना राह हमारी !!
नीला हरा लाल गुलाबी, ये सब एक बहाना हैं !
होली का हो दिन या कुछ और हमें तो तुमसे मिलने आना हैं !!


(२) होली के पावन उत्सव पर, आओ फिर से मौज मनाए !
लाल - पीला, हरा - गुलाबी आओ सबको रंग लगाए !!
चेहरा काला, फटा पैजामा, देखो ये क्या हाल हो गया !
मैं जब उनकी गलियों से गुजरा, वो भी हम पर मुस्कुराए !!


(३) होली के रंग मस्त बिखरेंगे...
क्योकि पिया के संग हम भी तो भींगेगे..
होली में इस बार तो और भी रंग होंगे...
क्यों की मेरे पिया भी तो मेरे संग होंगे...


(४) गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा हैं...
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा हैं...
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार..
हमने दिल से आपके लिए ये पैगाम भेजा हैं...

(५) अपने रंग में रंग दो उनको..
चेहरा जिनका भाता तुमको !
हम तो कब के रंग चुके..
जब से उनकी नयना झुके !!
आज सजी रंगोली हैं..
रंगों में सिमटी होली हैं !
खुशियों में डूबी होली हैं...
बुरा न मानो होली हैं !!

Read more...

17 मार्च 2011

होली की हार्दिक बधाई....


(१) रंग उराए पिचकारी....
रंग से रंग जाए दुनियाँ सारी...
होली के रंग आपके जीवन को रंग दे...
ये शुभ-कामनाएँ हैं हमारी....

(२) इस से पहले की रंगों का त्योहार सुरु हो जाए...
बधाईयों का सिलसिला आम हो जाए....
रंगों में हमारा नाम खो जाए....
क्यों न होली की अभी से राम - राम हो जाए...

(३) रंगों के त्योहार में...
सभी रंगों की हो भरमार...
ढ़ेर सारी खुशियों से...
भरा हो आपका संसार...
यही दुवा हैं हमारी भगवान से हर बार...

(४) त्योहार ये रंग का..
त्योहार ये भांग का...
मस्ती में मस्त हो जाओ आज...
दोगुना मज़ा हैं यार के संग का...

(५) होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी...
रंगों की ये बरसात याद रहेगी...
आप को मिले ये रंगीन दुनियाँ हमेशा...
दिल में मेरे ये हमेशा फरियाद रहेगी...

आप सबो को रंगों के त्योहार होली की हार्दिक बधाई....

Read more...

14 मार्च 2011

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 47)

(१) हकीकत को समझा करीब आने के बाद !
समझा मोहब्बत को दिल लगाने के बाद !!
मुझे अपना गम नहीं, दुःख उनका हैं !
कौन चाहेगा इतना उसे मेरे जाने के बाद !!


(२) प्यार नाम हैं सुख दुःख के कहानी का !
प्यार राज़ हैं सदा मुश्कुराने का !!
ये कोई पल दो पल की पहचान नहीं !
फर्ज हैं उम्र भर साथ निभाने का !!


(३) काश ये जिंदगी इतनी हंसी होती !
हम चाहते और मंजिल करीब होती !!
कहने को तो सब अपने हैं !
काश कोई ऐसा होता....
जिसे मेरे दर्द से तकलीफ होती !!


(४) चिरागों से न पूछो तेल कितना हैं !
साँसों से न पूछो बांकी खेल कितना हैं !!
पूछो कफ़न में लिपटे लाश से...!
ज़िन्दगी में गम, और कफ़न में चैन कितना हैं !!


(५) ख्वाबो में तेरी खोया हैं कोई !
तस्वीर देकते ही रोया हैं कोई !!
न हो यकीन तो आना मेरे कब्र पर !
देखना तेरी यादों को लेकर सोया हैं कोई !!

Read more...

7 मार्च 2011

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 46)

(१) भूल नहीं पाते न जाने उनमे क्या बात हैं !
कल से भी तनहा आज की रात हैं !!
कल और आज में सिर्फ फर्क इतना हैं !
कल वो साथ थी आज यादों का साथ हैं !!


(२) जिस दिन आपका दीदार हो जाता हैं !
उस रात सोना दुस्वार हो जाता हैं !!
मरता हैं कोई मुझ पर भी !
ये सोच कर अपने आप से भी प्यार हो जाता हैं !!


(३) हर शक्स को दीवाना बना देता हूँ !
मिली नज़र तो फसाना बना देता हूँ !!
दिल के मरीज़ हो तो कर लो दोस्ती मुझसे !
हर दिल को धड़कना सिखा देता हूँ !!


(४) इंतजार हैं वफा को कब आपसे बात होगी !
खुदा जाने कब आपसे मुलाकात होगी !!
यूँ तो हर साम मिलते हैं ख्वाबो में !
खुदा ही जाने कब रु-ब-रु आपसे मुलाकात होगी !!


(५) मेरे वजूद से लिपटी खुशबू तेरे नाम की हैं !
हम ने अपना हर धड़कन तेरे नाम की हैं !!
इतना तो यकीन कर ले मेरे हमनशी !
बिन तेरे मेरी जिंदगी बेनाम सी हैं !!

Read more...

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 45)

(१) तकदीर से तब हमें हिस्सा मिलता हैं !
प्यार भरा कोई जब रिश्ता मिलता हैं !!
रौशन हो जाती हैं सारी जिंदगी !
जब रिश्ता में आप जैसा कोई फरिश्ता मिलता हैं !!


(२) होंठो पे न कभी कोई शिकवा चाहिए !
बस निगाहे करम और दुआ चाहिए !!
चाँद तारो की तमन्ना मुझको नहीं !
तुम सलामत रहो और क्या चाहिए !!


(३) क्यों हैं तुम्हे सितारों की चाहत !
जब सारा आसमान तुम्हारा हैं !!
गौर से देखो जमीन पर ज़रा !
तुम्हारे हर कदमो पर साथ हमारा हैं !!


(४) हवा में खुशबू हैं आपकी !
इस रौशनी में सूरत हैं आपकी !!
इस दिल से जो कभी जुदा न हो सके !
वो सिर्फ और सिर्फ यादें हैं आपकी !!


(५) दर्द इतना था जिंदगी में !
धड़कन साथ देने से घबरा गई !!
बंद थी आँखे किसी की याद में !
और मौत भी धोखा खा गई !!

Read more...

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 44)

(१) दिन बीत जाती हैं सुहाने याद बनकर !
बात रह जाती हैं एक कहानी बन कर !!
आप तो हमेशा मेरे दिल के करीब रहोगे !
कभी "मुश्कान" तो कभी "जान" बनकर !!


(२) हम किसी को पाने की जिद में हैं !
शायद कोई हमें आजमाने की जिद में हैं !!
जिसकी चाहत हैं हमें इतनी शिदत्त से !
शायद वाही हमें भूल जाने की जिद में हैं !!


(३) हिचकियाँ धडकनों से तेज़ होने वाली हैं !
ज़रूर कोई बात होने वाली हैं !!
या तो वो बिछर रहे हैं मुझसे !
या उनसे मुलाकात होने वाली हैं !!


(४) हर रात इंतजार में गुजरी !
ज़िन्दगी बेबसी की सैलाब में गुजरी !!
हम वो फूल थे जिसे वो रख कर भूल गए !
फिर तमाम उम्र उनकी कीताब में गुजरी !!


(५) चाहत हैं लेकिन हकीकत नहीं हैं !
आज कल किसी को किसी से सच्ची मोहब्बत नहीं हैं !!
जो तुम्हे भुला दे तुम उसे भुला दो !
इस से बेहतर कोई नसीहत नहीं हैं !

Read more...

  © Shero Shairi. All rights reserved. Blog Design By: Jitmohan Jha (Jitu)

Back to TOP