Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 132)
(१) अपने दिल को अगर दुखाना हैं !
बहारों में अगर घर जलाना हैं....!!
प्यार करो एक बेवफा से !
अगर मोहब्बत को आजमाना हैं !!
(२) दिल में सिर्फ आप हो और कोई खाश कैसे होगा !
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा !!
हिचकियाँ कहती हैं आप मुझे याद करते हो !
पर बोलोगे नहीं तो मुझे ये एहसास कैसे होगा !!
(३) आँखों में आँसू की जगह न हो !
मेरे पास आपको भुलाने की वजह न हो !!
अगर भूल जाऊ किसी तरह तो....!
खुदा करे जिंदगी की अगली सुबह न हो !!
(४) धुप तेज़ हैं साया नहीं !
दर्द ऐसा हैं रोना आया नहीं !!
तेरे सिवा किसी को अपना माना नहीं !
क्योकि किसी को तेरे जैसा रब ने बनाया नहीं !!
(५) कल रात वो मिली ख्वाब में !
हम ने पूछा क्यों ठुकराया आपने !!
जब देखा तो उनकी आँखों में भी आँसू थे !
फिर कैसे पूछता क्यों रुलाया आपने !!