.....

20 फ़रवरी 2010

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 12)

(१) दोस्ती की महक इश्क से कम नहीं होती!
इश्क से ही जिंदगी ख़त्म नहीं होती!!
अगर साथ हो जिंदगी में अच्छे दोस्त का!
जिंदगी किसी जन्नत से कम नहीं होती!!
उमा शंकर

(२) थक गए हम इंतजार करते - करते!
हजार बार रब से फरियाद करते - करते!!
एकभी बार तेरे मुह से निकला नहीं मेरा नाम!
टूट रहे हैं एक तरफा प्यार करते - करते!!
दिलीप

(३) लम्हे तो रुक्सत हो जाते हैं!
पर कुछ यादो के दायरे बन जाते हैं!!
भूल जाना तो इन्सान की फिदरत हैं!
पर कुछ दोस्त यादो में बस जाते हैं!
प्रबंध कुमार

(४) आईना छोरिये आईने में क्या रखा हैं!
मेरी नजरो के तरफ देखिये, आपको नजरो में छुपा रखा हैं!!
प्रबंध कुमार

(५) बड़ा अरमान था तेरे संग जिंदगी बिताने का!
सिकवा हैं बस तेरे खामौस रह जाने का!!
दीवानगी ऐसे बढ़ा कर क्या होगी!
आज भी इंतजार हैं तेरे आने का!!
प्रबंध कुमार

Read more...

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 11)

(१) हर ख़ुशी हमारी लगने लगी हैं!
जिंदगी हमें न्यारी लगने लगी हैं!!
जब हम चाहते हैं किसी को तो!
जाने क्यों उसकी हर अदा प्यारी लगने लगी हैं !!
श्रद्धा

(२) तेरे प्यार में इतना पागल हैं आज कल!
घर का पता गैरो से पूछते हैं आज कल!!
गुरुदत्त रावत

(३) थाली में रोटी परी, पास परी पानी भरी गिलास!
जब याद उनकी आती हैं तो, भूख लगे न प्यास!!
भरत झा

(४) हर आदमी की किश्मत में तस्वीर नहीं होती!
हर किसी की एक जैसी तक़दीर नहीं होती!!
और भी होगे हम जैसे बदनशीब दुनिया में!
जिसके हाथो में मोहब्बत की लकीर नहीं होती!!
मनीष

(५) आपकी याद सताए तो हम क्या करे!
आपसे अगर दिल मिलना चाहे तो क्या करे!!
लोग कहते हैं की सपनो में भी होती हैं मुलाकात!
लेकिन निन्द न आये तो क्या करे !!
मनीष

Read more...

15 फ़रवरी 2010

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 10)

(1) ग़म में हँसने वाले को रुलाया नहीं जाता !
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता !!
होने वाले हो जाता हैं खुद ही दिल से अपने !
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता !!



(2) आशिक आँखों ही आँखों में बात समझ लेते हैं !
सपनो में मिलने को मुलाकात समझ लेते हैं !!
रोता हैं ये आसमा भी ज़माने के लिए .....
पागल हैं लोग उसे बरसात समझ लेते हैं !!



(3) जो खो जाता हैं मिलके जिन्दगी में !
गज़ल हैं नाम उसका शायरी में !!
निकल आते हैं आंसू हस्ते - हस्ते !
ये किस ग़म की कसक" हैं हर ख़ुशी में !!



(4) हमें हँसने - हँसाने की आदत हैं !
नजरो से नज़रे मिलाने की आदत हैं !!
पर हमारी तो नज़र उनसे हैं जा मिली !
जिन्हें नज़र झुकाके सर्माने की आदत हैं !!



(5) दिल करता हैं मेरा की कोई रात ऐसा आए !
देखे जो साथ हमको फिर लौट के ना जाए !!
मैं तुमसे कुछ ना बोलू, तू मुझसे कुछ ना बोले !
खामौसियाँ भी सोचे की ये कौन सी अदा हैं !!

Read more...

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 9)

(1) खुदा से थोड़ा रहम खरीद लेते !
आपके गमो का मरहम खरीद लेते !!
अगर कही कभी बिकती खुशिया मेरी !
सारे बेच कर आपके गम खरीद लेते !!



(2) किसी न किसी पे किसी को एतवार हो जाता हैं !
अजनबी कोई शक्स यार हो जाता हैं .....
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत भाई साहेब ...
खामियों से भी अक्सर प्यार हो जाता हैं !!



(3) गम ने हंसने न दिया..
ज़माने ने रोने न दिया..
इस उलझन ने जीने न दिया !
थक कर जब सितारों से पनाह ली..
निंद आयी तो आपकी यादों ने सोने न दिया !!



(4) न चाहो किसी को इतना की ....
चाहत आपकी मज़बूरी बन जाए !
चाहो किसी को इतना की ....
आपका प्यार उसके लिए जरुरी बन जाए !!



(5) समझा दो अपनी यादों को .....
वो बिन बूलाए पास आया करती हैं !!
आप तो दूर रहकर सताती हो मगर ...
वो पास आकर रुलाया करती हैं !!

Read more...

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 8)

(1) होठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल का !
शायद नजरो से वो बात हो जाए !!
इस उम्मीद से करते हैं इंतजार रातो का !
की शायद सपने में मुलाकात हो जाए !!



(2) जिन्दगी हैं नादान इस लिए चुप हूँ ....
दर्द ही दर्द हैं सुबह-साम इसलिए चुप हूँ !
कह दूँ ज़माने से दास्ताँन अपनी ....
उसमे आएगी तेरा नाम इस लिए चुप हूँ !!



(3) दोस्ती गज़ल हैं गाने-गुनगुनाने के लिए !
दोस्ती नगमा हैं सुनने-सुनाने के लिए !!
ये वो जज्बा हैं जो सबको नहीं मिलती !
क्योकि आप जैसा चाहिए निभाने के लिए !!



(4) आपकी आसयाने को दिल में बसाए हैं !
आपकी यादों को सिने से लगाये हैं !!
पता नहीं आपकी ही याद क्यों हैं आती !
दोस्त तो हमने और को भी बनाया हैं !!



(5) निगाहे निगाहों से मिला कर तो देखो !
नए लोगो से रिश्ता बना कर तो देखो !!
हसरते को दिल में दबाने से क्या फायदा !
अपने होठो को थोड़ा हिला कर तो देखो !!
आसमान सिमट जायेगी तुम्हारी आगोस में !
चाहत की बाहें फैला कर तो देखो !!

Read more...

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 7)

(1) यादों में तेरी आहे भरता हैं कोई !
हर साँस के साथ तुझे याद करता हैं कोई !!
मौत सच हैं एक दिन आनी हैं लेकिन ....
तेरी याद में हर रोज़ मरता हैं कोई !!



(2) पलकों को कभी हमने भिगोए ही नहीं !
वो सोचती हैं की हम कभी रोये ही नहीं !!
वो पूछती हैं की ख्वाबो में किसे देखते हो ?
और हम हैं की उनकी यादो में सोए ही नहीं !!



(3) तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके !
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके !!
तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी !
और हम थे की इंकार न कर सके !!



(4) तू देख या न देख, तेरे देखने का ग़म नहीं !
तेरा न देखना भी तेरे देखने से कम नहीं !!
सामिल नहीं हैं जिसमे तेरी यादे ......
वो जिन्दगी भी किसी जहनुम से कम नहीं !!



(5) दिल के बाज़ार में दौलत नहीं देखि जाती !
प्यार हो जाये तो सूरत नहीं देखि जाती !!
एक साथी पे लुटा दो अपना सब कुछ !
क्योकि पसंदहो चीजतो किम्मत नहीं देखिजाती !!

Read more...

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 6)

(1) तेरी दोस्ती हम इस तरह निभायेगे !
तुम रोज खपा होना हम रोज मनायेगे !!
पर मान जाना मनाने से ........वर्ना !
ये भींगी पलके ले कर हम कहा जायेगे !!



(2) वो रुठते रहे हम मनाते रहे !
उनकी राहों में पलके बिछाते रहे !!
उसने कभी पलट के भी नहीं देखा !
हम आँख झपकने से भी कतराते रहे !!



(3) वो इंकार करते हैं इकरार के लिए !
नफरत भी करते हैं तो प्यार के लिए !!
उलटी चाल चलते हैं ये इश्क वाले !
आँखे बंद करते हैं दीदार के लिए !!



(4) उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता हैं !
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता हैं !!
दिल टूटकर बिखरता हैं इस कदर जैसे !
कोई काँच का खिलौना चूर-चूर होता हैं !!



(5) वादा न करो अगर तुम निभा न सको !
चाहो न उन्हें जिसे तुम पा न सको !!
वैसे दोस्त तो दुनियाँ में बहुत होते हैं !!
पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा न सको !!

Read more...

  © Shero Shairi. All rights reserved. Blog Design By: Jitmohan Jha (Jitu)

Back to TOP