.....

23 मार्च 2010

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 20)

(1) कसूर ना उनका हैं ना मेरा !
हम दोनों ही रिश्तों की रस्में निभाते रहे !!
वो दोस्ती का एहसास जताते रहे !
हम मोहब्बत को दिल में छुपाते रहे !!

(2) नाकाम सी कोशिस किया करते हैं !
हम हैं की उनसे प्यार किया करते हैं !!
खुदा ने तक़दीर में टुटा तारा भी नहीं लिखा !
और हम हैं की चाँद की आरजू किया करते हैं !!

(3) एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों हैं !
इनकार करने पर भी चाहत का इकरार क्यों हैं !!
उसे पाना नहीं हैं मेरी तक़दीर में सायद !
फिर भी हर मोड़ पर उसका इंतजार क्यों हैं !!

(4) मांग कर तुझे रव से पाया नहीं हमने !
कौन सा वो ख्वाब हैं जो पलकों में सजाया नहीं हमने !
तुम तो भुलोगी मुझे मालूम हैं ये जाने - जाना !
मगर एक लम्हा भी कभी तुझको भुलाया नहीं हम ने !!

(5) तुम मेरी वफाओ को सदा याद करोगी !
खुद को मेरे याद में बर्बाद करोगी !!
मेरे प्यार को तुम जानो या न जानो !
तुम मुझे याद मेरे बाद करोगी !!

(6) दिल गुम - सुम, जुबान खामोस !
ये आँखे आज क्यों नम हैं !!
जो अपना कभी हुवा ही नहीं !
उसे खोने का क्यों गम हैं !!

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 19)

(1) मोहब्बत के बिना ज़िन्दगी फिजूल हैं !
पर मोहब्बत के भी अपने उसूल हैं !!
कहते हैं मिलती हैं मोहब्बत में बहुत उल्फ़ते !
पर आप हो महबूब तो सब कबूल हैं !!

(2) दोस्ती तो सिर्फ एक इत्तफाक हैं !
यह तो दिलो की मुलाक़ात हैं !!
दोस्ती नहीं देखती यह दिन हैं की रात हैं !
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज्बात हैं !!

(3) तुम्हे हमारी याद कभी तो आती होगी !
दिल की धड़कन भी सायद बढ़ जाती होगी !!
कितना चाहा था हमने की साथ - साथ रहे !
यह सोच कर तुम्हारी भी आँख भर आती होगी !!

(4) प्यार करने वालो की किस्मत ख़राब होती हैं !
हर वक़्त इन्तहा की घड़ी साथ होती हैं !!
वक़्त मिले तो रिश्तो की किताब खोल के देखना !
दोस्ती हर रिश्तो से लाजवाब होती हैं !!

(5) आँखों में आंसुओ को उभरने ना दिया !
मिट्टी के मोतियों को बिखरने ना दिया !!
जिस राह पे पड़े थे तेरे कदमो के निशान !
उस राह से किसी को गुजरने ना दिया !!

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 18)

(1) हर आहट एहसास हमारा दिलाएगी !
हर हवा खिसा हमारा सुनाएगी !!
हम इतने यादें भर देगे आपके दिल में !
ना चाहते हुवे भी आपको याद हमारी आएगी !!

(2) काश वादों का मतलब वो समझते !
काश खामौसी का मतलब वो समझते !!
नज़र कहती हैं हजार बातें !
काश मेरे एक नज़र का मतलब वो समझते !!

(3) फिर करने लगा हिसाब जिंदगी का !
ये भी एक जरिया हैं तुम्हे याद करने का !!
यादों के खाख में ढूंढ़ रहा था एक हँसी !
आँखों से भी टपका तो एक कतरा .... !!

(4) तेरे होठों से लग कर ये हवा शराब बन गई !
आँखों से लग कर ये हिजाब बन गई !!
सच ही कहती हैं ये दूनियाँ जानेमन !
की मुझ से मिलकर तू लाजबाब हो गई !!

(5) बड़ा अरमान था तेरे संग जिंदगी बिताने का !
शिकवा हैं बस तेरे खामोश रह जाने का !!
दीवानगी इस से बढ़ा के क्या होगी !
मुझे आज भी इंतजार हैं तेरे आने का !!

18 मार्च 2010

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 17)

(1) कभी खामौशी खुछ कह जाती हैं!
सोचने के लिए सिर्फ यादें रह जाती हैं!!
क्या फ़र्क परता हैं दूर हो या पास!
दुरियाँ ही दोस्ती की मतलब सिखाती हैं!!

(2) रोएगी ये आँखें मुस्कुराने के बाद!
आएगी रात दिन ढल जाने के बाद!!
रूठना न हमसे कभी ऐ मेरे दोस्त!
सायद ये जिंदगी न रहे तेरे रूठ जाने के बाद!!
By: प्रबंध कुमार सिंह

(3) होठो पे दिल के तराने नहीं आते!
शाहिल पे समंदर के फ़साने नहीं आते!!
हममे दुरी सिर्फ इस बात की है की!
हमे आपसे मिलने के बहाने नहीं आते!!

(4) आज सोचा सलाम भेजू!
आप मुस्कुराए ऐसा पैगाम भेजू!!
कोई फूल हो तो मुझे मालूम नहीं!
जो खुद गुलाब हो उसे गुलाब क्या भेजू!!
By: तुपेश कोल्टे

13 मार्च 2010

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 16)

(1) दिल से याद करो तो एक तस्वीर तुम्हारी है,
हर पल महसूस किया वह साथ तुम्हारा है,
एक अक्स ढूँढा है मैंने वह तुम हो,
कुछ भी कहो बस यार हमारे तुम हो...

(2) हम जानते है की ये ख्वाब झूटे है,
और ये खुशिया अधूरी है,
मगर जिन्दा रहने के लिए,
मेरे दोस्तों कुछ गलत फेहमियां भी जरुरी है...

(3) नफरत तुम कभी न करना हमसे,
हम ये सह नहीं पाएंगे,
एक बार कह देना हमसे जरुरत नहीं अब तुम्हारी,
तेरी दुनिया से हँस कर चले जायेंगे !
By: सुधांशु शेखर

9 मार्च 2010

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 15)

(1) आकाश के तारों में खोया हैं जहाँ सारा !
लगता हैं प्यारा एक - एक तारा !!
इन तारों में सबसे प्यारा हैं एक सितारा !
जो इस वक्त पढ़ रहा हैं ब्लॉग हमारा !!

(2) अपने आगाज़ से आज तक जिंदगी !
तेरी ही याद में गुम रही .........
फिर भी न जाने क्यों ये एह्साह हैं !
जैसे चाहत मेरी कम रही ........

(3) चाँद के लिए सितारे हजार हैं !
मगर सितारों के लिए चाँद एक हैं !!
उसी तरह आपके लिए होगें हजारो !
मगर हमारे लिए आप सिर्फ एक हैं !!

(4) ना समझा मेरी मोहब्बत को तुमने !
ना समझी गई तेरी वफा मुझसे !!
गिला ना किया था कभी भी हमने !
अब क्या करेगे सिकायत तुझसे !!

(5) हर आहट एहसास हमारा दिलाएगी !
हर हवा खिसा हमारा सुनाएगी !!
हम इतने यादें भर देगे आपके दिल में !
ना चाहते हुवे भी आपको याद हमारी आएगी !!

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 14)

(1) तनहा हो कभी तो मुझको ढूँढना !
दुनियाँ से नहीं अपने दिल से पूछना !!
आस पास ही कही बसे रहते हैं हम !
यादों से नहीं साथ गुजरे वो लम्हों से पूछना !!

(2) हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता !
जगह तो दिल में बनायीं जाती हैं !!
पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती !
जितनी की दूर रह कर निभाई जाती हैं !!

(3) यूँ न रूठो मुझसे दिल सहम सा जाता हैं !
हर पल में तेरा ही तो ख्याल आता हैं !!
दिल तो मेरा सिर्फ सांसे लेता हैं !
लेकिन जिंदगी तो ये तुझे बताता हैं !!

(4) हाथों के लकीर पर एतवार करलेना !
भरोसा हो तो हर हदों को पार करलेना !!
खोना और पाना तो नशीब का खेल हैं !
दिल जिसे अपनाले उसी के प्यार कर लेना !!

(5) दिल जो डूबा आशा के गम आँख में मचल गए !
एक चिराग क्या बुझा सौ चिराग जल गए !!
मेरी और उनकी राह बस इतनी देर एक थी !
दो कदम चले ही थे की रास्ता बदल गए !!

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 13)

(1) जब याद तुम्हारी आती हैं !
दिल खून का आंसू रोता हैं !!
बेदर्द जमाना क्या जाने !
इस दिल में क्या - क्या होता हैं !!

(2) ये दुनियाँ गम तो देती हैं !
सरीके गम नहीं होती !!
किसी के दूर होने से !
मोहब्बत कम नहीं होती !!

(3) फूल - खुशबु के लिए ...
प्यार - निभाने के लिए ...
ख़ुशी - मुस्कुराने के लिए ...
आँखे - दिल चुराने के लिए ...
और ये शायरी हमारी याद दिलाने के लिए ....

(4) फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं !
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं !!
मुबारक हो आपको ये नयी जिंदगी !
दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं !!

(5) करनी हैं खुदा से गुजारिश की मेरी !
दोस्ती के सिवा कोई बंदगी ना मिले !!
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा !
या फिर दोस्ती ना मिले ....... !!

  © Shero Shairi. All rights reserved. Blog Design By: Jitmohan Jha (Jitu)

Back to TOP