.....

13 मार्च 2010

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 16)

(1) दिल से याद करो तो एक तस्वीर तुम्हारी है,
हर पल महसूस किया वह साथ तुम्हारा है,
एक अक्स ढूँढा है मैंने वह तुम हो,
कुछ भी कहो बस यार हमारे तुम हो...

(2) हम जानते है की ये ख्वाब झूटे है,
और ये खुशिया अधूरी है,
मगर जिन्दा रहने के लिए,
मेरे दोस्तों कुछ गलत फेहमियां भी जरुरी है...

(3) नफरत तुम कभी न करना हमसे,
हम ये सह नहीं पाएंगे,
एक बार कह देना हमसे जरुरत नहीं अब तुम्हारी,
तेरी दुनिया से हँस कर चले जायेंगे !
By: सुधांशु शेखर

एक टिप्पणी भेजें

  © Shero Shairi. All rights reserved. Blog Design By: Jitmohan Jha (Jitu)

Back to TOP