.....

9 मार्च 2010

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 15)

(1) आकाश के तारों में खोया हैं जहाँ सारा !
लगता हैं प्यारा एक - एक तारा !!
इन तारों में सबसे प्यारा हैं एक सितारा !
जो इस वक्त पढ़ रहा हैं ब्लॉग हमारा !!

(2) अपने आगाज़ से आज तक जिंदगी !
तेरी ही याद में गुम रही .........
फिर भी न जाने क्यों ये एह्साह हैं !
जैसे चाहत मेरी कम रही ........

(3) चाँद के लिए सितारे हजार हैं !
मगर सितारों के लिए चाँद एक हैं !!
उसी तरह आपके लिए होगें हजारो !
मगर हमारे लिए आप सिर्फ एक हैं !!

(4) ना समझा मेरी मोहब्बत को तुमने !
ना समझी गई तेरी वफा मुझसे !!
गिला ना किया था कभी भी हमने !
अब क्या करेगे सिकायत तुझसे !!

(5) हर आहट एहसास हमारा दिलाएगी !
हर हवा खिसा हमारा सुनाएगी !!
हम इतने यादें भर देगे आपके दिल में !
ना चाहते हुवे भी आपको याद हमारी आएगी !!

एक टिप्पणी भेजें

  © Shero Shairi. All rights reserved. Blog Design By: Jitmohan Jha (Jitu)

Back to TOP