.....

18 जून 2008

Birthday (SMS)

(1) Let the God decorate each
golden ray of the sun reaching u
with wishes of success,
happiness and prosperity 4 u,
wish you a super duper happy birthday.

(2) I’m so blessed 2 have a friend like u
this comes with many loving
thoughts & warm wishesi send 2 u,
may ur day be filledwith laughter,
on this special day may the finest things in life
always come ur way happy birthday

(3) Its another birthday for you.
God picked another petals on your flower,
wishing your flowers may bloom for year.
MANY MANY Happy returns of the day

(4) Some things r left undone,
some words r left unsaid,
some feelings are left unexpressed,
but some ones as nice as you
could never be left unwished,
happy birth day to u!

(5) May you have all the joy your heart can hold,
All the smiles a day can bring,
All the blessings a life can unfold,
May you have Gods best in everything.
Wishing u a Happy Birthday

Read more...

16 जून 2008

Birthday (SMS)

(1) Gul ko Ghulshan Mubarak..
Shair ko Shahiry Mubarak..
Chand ko Chandni Mubarak..
Ashiq ko uski Mehbooba Mubarak…
Hamari taraf se aap ko …
Janam Din Mubarak...

(2) Baar baar yeh din aaye,
baar baar yeh dil gaaye,
tu jiye hazaro saal,
yehi hai meri aarzoo,
Happy Birthday To You !!!

(3) Suraj roshni le kar aayaa,
Aur chidyon ne gaanaa gaayaa,
Phoolon ne hans hans kar bolaa,
Mubarak ?ho tumhaara janam din aaya!

(4) Before the clock strikes 12,
let me take the opportunity,
to let you know that you,
have grown a year more…
Happy birthday

(5) Let the God decorate each
golden ray of the sun reaching u
with wishes of success,
happiness and prosperity 4 u,
wish you a super duper happy birthday.

Read more...

Birthday (SMS)

(1) On your birthday I wish you much pleasure and joy;
I hope all of your wishes come true.
May each hour and minute be filled with delight,
And your birthday be perfect for you!

(2) In soft gleaming night of stars,
May all your dreams come true,
May every star of ever night,
Bring love-n-joy 2 you,
Happy birthday 2 uu

(3) Flying papers,
multi colours of balloon,
delicated blossom,
fantastic people,
love and laughter.
What it describes?
HAPPY BIRTHDAY.?

(4) Tumhari is ada ka kya jawad du,
apne dost ko kya uphar du,
koi accha sa phool hota to mali se mangvata,
jo khud gulab hai usko kya gulab du…
HAPPY BIRTHDAY My love.

(5) Phoolon ne Amrit ka jaam bheja hai,
Sooraj ne gagan se Salam bheja hai,
Mubarak ho Aapko Naya Janam Din,
Tahe-Dil se Humne ye Paigaam bheja hai !

Read more...

Anniversary (SMS)

(1) Marriage is that relation between
man and women in which
the Independence is Equal,
the Dependence mutual and
the Obligation Reciprocal”.
Best wishes for Happy Wedding Anniversary.

(2) I LOVE U are words just three,
which mean so much on our ANNIVERSARY.
so this is what i want to say,
live in my heart n there 4 ever stay!

(3) Nothing in this world Could ever be
As wonderful as the love You’ve given me
Your love makes my days so very bright,
just knowing you’re my darling wife(Husband).
Happy Wedding Anniversary

(4) How true my feelings were
I found out to be The best thing
in my life Was when you married me
Thank you my loving wife(loving Husband),
For the years we share I know one
thing for sure We make a wonderful pair

(5) Long after our anniversary And
this greeting has been thrown away
Think of the thought behind it,
Each and everyday,
Happy Anniversary

Read more...

Anniversary (SMS)

(1) The most important thing you
fixed Was on your day of leisure
When you fixed your eyes on me That day
I’ll always treasure I love you
Happy Anniversary

(2) Happy Anniversary and May your marriage
be Blessed with love, joy And companionship
For all the years of your lives

(3) Best wishes to you both on ur anniversary,
May the love that you share Last your lifetime through,
As you make a wonderful pair.
Happy Wedding anniversary

(4) On this special day,best wishes go to you,
that this wonderful love u share,
lasts your lifetime through.
Happy anniversary to you my Love

(5) Happy Anniversary and May your
marriage be Blessed with love,
joy And companionship
For all the years of your lives

Read more...

Anniversary (SMS)

(1) Hoping that the love u shared years ago
Is still as strong today as it was
then Bringing u much joy ,
loveand happiness To celebrate again.
Happy Anniversary

(2) On this special day,
best wishes go to you,
that this wonderful love u share,
lasts ur lifetime through.
Happy anniversary to you my Love

(3) Happy Anniversary and May your
marriage be Blessed with love,
joy And companionship
For all the years of your lives

(4) hundreds on birthdays,
thousands on festivals,
lakhs on weddings,
but to celebrateall you
have to spend is your TIME….

(5) Marriage is that relation between
man and women in which tha Independence is Equal,
the Dependence mutual and tha Obligation Reciprocal”
Best wishes for Happy Wedding Anniversary

Read more...

April Fools (SMS)

(1) Hotho se jo choo liya, Ehsaas Aab tak hai,
Aankhe Nam hai, Aur sanso mein Aag aab tak hain…
Aur kyo na ho… Khayi Bhi to “HARI Mirchi…”-hai

(2) In hasino se Rasme Wafa
or Dil Lagana sarasar bhool hai…
Jis din ye ikrar karen mohabbat ka,
Samajh lena us din APRIL FOOL hai…!

(3) Sardar got into a bus on 1st April
when conductor asked for ticket. He gave Rs.10/-
and took the ticket and said april fool. I have pass

(4) You are a GHONCHU..
G-reat,
H-ot,
O-ne in million,
N-aughty,
C-ute,
H-umble,
U-nique
Zyada khush mat ho, hai to tu ghonchu hi…

(5) WARNING ! ! !
This is a VIRUS . . .
When you turn your phone off it WON’T WORK AGAIN

Read more...

चुटकुले (रोमांटिक)

(१) प्रेमी- पता है? पहले मैं बहुत आवारागर्दी किया करता था। क्या तुम भी ऐसा ही करती थी?
प्रेमिका- अब बिना गुण मिले शादी थोड़े ही हो सकती है।

(२) टैक्सी में प्रेमी-प्रेमिका जा रहे थे।
प्रेमिका- रुको, नहीं तो मारूँगी! ड्रायवर ने टैक्सी रोक दी।
प्रेमी- तुम तो चलते रहो भाई। इन्होंने ये मुझसे कहा है!

(३) रमन- यदि आपकी प्रेमिका खूबसूरत, समझदार, ध्यान रखने वाली, कभी न जलनेवाली और अच्छे व्यंजन बनाने वाली हो तो उसे आप क्या नाम देंगे?
राजू- अफवाह!

(४) सुहागरात के समय दूल्हे ने अपनी पत्नी को बाँहों में लेते हुए कहा, ”आज से तुम मेरी प्रेरणा, मेरी साधना और मेरी आशा हो।
”यह सुनकर दुल्हन पल-भर चौंकी और फिर बोली, ”आज से तुम मेरे राहुल, राकेश और अमन हो।”

(५) एक युवक गाँव में स्थित अपने ससुराल गया। उसने अपने साले को उपहार स्वरूप इत्र की शीशी दी। साले ने इत्र को अपनी हथेली पर उडेला और चाट डाला। उस युवक को बहुत बुरा लगा। उसने यह बात शिकायत के तौर पर अपने ससुर जी से कही। ससुर जी ने कहा,
”बड़ा बेवकूफ है। यूँ ही क्यों चाट गया? घर में रोटी थी। उसमें चुपड़ कर खाता।

(६) जज : आपको अपनी सफाई में क्या कहना है?महिला : मैं क्या कह सकती हूँ, मेरे यहाँ सफाई नौकरानी करती है। इस विषय में तो वही कह सकती है।

(७) प्रेमी प्रेमिका से- इंतजार की घड़ी बहुत लंबी होती है।
प्रेमिका- तो किसी और कंपनी की घड़ी खरीद लो।

(८) बीमा कंपनी के एक एजेंट से एक साहब ने पूछा- यदि मैं अपनी पत्नी का बीमा कराऊँ और कल वह मर जाए तो मुझे क्या मिलेगा?
बीमा एजेंट ने बड़े इत्मीनान से उत्तर दिया- जेल या फाँसी।

(९) अखबार पढ़ते प्रेमी को प्रेमिका ने पीछे से जोरदार घूँसा मारा।
इस पर प्रेमी ने कहा -क्या हुआ, प्रिया?
प्रेमिका- तुम्हारी शर्ट की जेब में एक कागज मिला था जिस पर मेरी (लड़की का नाम) लिखा हुआ था।
प्रेमी- अरे नहीं प्रिये, तुम्हें याद है पिछले सप्ताह मैं ट्रेकिंग पर गया था। मैंने घोड़े की सवारी की थी। मेरी उसी घोड़े का नाम है।
अगले दिन प्रेमिका ने फिर जोरदार घूँसा मारा।
प्रेमी- अब क्या हुआ प्रिये?
प्रेमिका - तुम्हारे घोड़े का फोन आया था।

(१०) प्रेमी प्रेमिका से- मुझे समझ में नहीं आता कि भगवान ने तुम्हें इतना सुंदर बनाने के बाद इतना मूर्ख क्यों बनाया?
प्रेमिका प्रेमी से- हम दोनों को मिलाने के लिए।प्रेमी- वह कैसे?
प्रेमिका- मैं सुंदर थी इसलिए तुम मेरी तरफ आकर्षित हुए और मैं मूर्ख थी इसलिए तुम्हारी तरफ आकर्षित हुई।

Read more...

9 जून 2008

चुटकुले (संता और बंता)

(१) एक सरदार रेल की पटरी पर सो गया, एक आदमी ने कहा क्या कर रहे हो? ट्रेन आएगी तो मर जाओगे!
संता- मेरे ऊपर से जहाज गुजर गया तो कुछ नही हुआ, ट्रेन क्या चीज है?

(२) संता (बंता से)- ओए अगर नींद न आये तो क्या किया जाये?
बंता (संता से)- नींद का इंतजार करने से अच्छा है कि बंदा सो ही जाये।

(3) संता (बंता से)- यार मुझे 1 हथौड़ा और कील चाहिए कम्प्यूटर के लिए।
बंता- मगर कम्प्यूटर में इनका क्या काम?
संता- ओह यार कम्प्यूटर में विंडो लगानी है।

(४) संता रोज भगवान से प्रार्थना करता था- हे भगवान मेरी लॉटरी लगा दे, हे भगवान मेरी लॉटरी लगा दे..
ग्यारह साल बाद भगवान को गुस्सा आ गया वो बोले अबे एक बारी टिकट तो खरीद लें।

(5) शर्मा जी (संता से)- संता जी आपको गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
संता (शर्मा जी)- एसी के पास जाकर बैठ जाता हूं।
शर्मा जी - अगर फिर भी गर्मी लगे तो?
संता- तो एसी ऑन कर लेता हूं।

(६) एक दीवार पर लिखा था, कुत्ता थूक रहा है
पठान ने वहीं पर थूका और हंसकर कहने लगा थूका हमने और नाम कुत्ते का आया।

(७) भिखारी- कुछ खाने को दो बाबा..
रामू- टमाटर खाओ।
भिखारी- रोटी दे दो बाबा..
रामू- टमाटर खाओ..
भिखारी- तो टमाटर ही दे दो।
रामू के पड़ोसी ने कहा ये तोतले हैं, कह रहे हैं कमाकर खाओ।

(८) पंकज (मुकेश से)- परेशान लग रहे हो।
मुकेश (पंकज से)- यार बाप बनने वाला हूं।
पंकज- ये तो खुशी की बात है।
मुकेश- लेकिन बीवी को नही पता…

(९) रामू की अम्मा मर गयी 1 आदमी रोते हुए बोला अम्मा मुझे भी साथ ले जाती॥2-4 लोग और बोले अम्मा हमें भी साथ ले जाती।
रामू- सब चुप हो जाओ॥अम्मा क्या टाटा सूमो करके गयी है।

(१०) एक 60 वर्ष के व्यक्ति ने अखबार में शादी के लिए विज्ञापन दिया जरूरत-ए-रिश्ता।
कुछ महीनों के बाद जवाब में पत्र आया- मिया इस उम्र में फरिश्ते आते है रिश्ते नहीं।

Read more...

चुटकुले (बच्चे)

(१) पिंटू (चिंटू से)- ये कैसे पता चलेगा कि सामने जो जानवर है वह बकरा है या बकरी।
चिंटू (पिंटू से)- सिंपल है, उसको पत्थर मारना यदि वह भागा तो बकरा और भागी तो बकरी।

(२) बच्चा अपनी दादी से, दादी आपने कौन-कौन से मुल्क घूमे हैं?
दादी- बेटा पाकिस्तान, हिन्दुस्तान और अफगानिस्तान
बच्चा- अब कौन सा घूमेंगी॥
पीछे से दादा बोले- कब्रिस्तान

(३) चिंटू - मां एक गिलास पानी देना।
मां- खुद ले लो॥
चिंटू- प्लीज दे दो॥
मां- अब मांगा तो थप्पड़ दूंगी।
चिंटू- जब थप्पड़ देने आओगी तो पानी लेते आना।

(४) अध्यापक (चिंटू से)- बिजली कहां से आती है?
चिंटू (अध्यापक से)- मामा के घर
अध्यापक- वो कैसे?
चिंटू- क्योंकि जब भी बिजली जाती है पापा कहते है सालों ने फिर काट दी!

(५) राजू (डॉक्टर से)- लगता है मैं अंधा हो गया हूं।
डॉक्टर ने राजू की आखों को चेक किया और कहा नही बेटा तुम्हारी आखें तो ठीक है।
राजू- तो फिर अखबार में मुझे पास छात्रों की लिस्ट में मेरा रोल नंबर क्यों नजर नही आ रहा है?

Read more...

चुटकुले (पति पत्नी)

(१) एक युवक ने अपनी नवविवाहिता पत्नी को घर लाते ही थप्पड़ लगा दिया।
पत्नी (घबराकर पति से)- मैंने क्या किया?
पति (पत्नी से)- तुम्हें ये बताने के लिए कि जब वजह होगी तब क्या होगा।

(२) पति (पत्नी से)- अगर देश की सरकार मेरे हाथ में आ जाए तो सब बदल दूंगा।
पत्नी (पति से)- तुम पहले अपना पजामा बदल लो सुबह से उल्टा पहना हुआ है।

(३) पत्नी (पति से)- कल रात तुम नींद में मुझे गालियां दे रहे थे।
पति (पत्नी से)- तुम्हें गलतफहमी हुई है।
पत्नी- कैसी गलतफहमी?
पति- यही की मैं सोया हुआ था…॥।

(४) पति (पत्नी से)- हटा लो अपने चेहरे से ये जुल्फे ए जाने तमन्ना खुदा कसम अगली बार खाने में बाल आया तो सजनी से गजनी बना दूंगा।

Read more...

चुटकुले (पति पत्नी)

एक दंपत्ति अपनी शादी की चालीसवीं वर्षगांठ मना रहे थे। संयोग से उस दिन पत्नी का साठवां जन्मदिन भी था। उस रात उनके घर में एक परी प्रकट हुई। उसने उन दोनों से कहा कि वे दोनों इतने लम्बे समय से बड़े प्यार से रह रहे हैं जिससे वह बहुत खुश है। परी ने कहा कि वे उससे एक-एक वरदान मांग सकते हैं।

पत्नी, जो कि अपने पति से बेइंतहा प्यार करती थी, ने परी से कहा कि वह अपने पति के साथ दुनिया की सारी मनोरम जगहों की सैर करना चाहती है, पर उसके पास इतने पैसे नहीं है। परी ने अपनी छड़ी घुमाई और पत्नी के हाथ में हवाई जहाज के टिकटों से भरा लिफाफा आ गया।

अब मांगने की बारी पति की थी।

उसने एक मिनट सोचा फिर बोला- ईमानदारी से कहूं, तो मैं अपने लिए अपने से 30 साल छोटी पत्नी चाहता हूं।

परी ने अपनी छड़ी घुमाई और…।।

पति महोदय तुरंत 90 साल के हो गये।

Read more...

चुटकुले (डाक्टर)

(१) एक औरत बड़ी हड़बड़ी में दंत चिकित्सक के क्लीनिक में पहुंची।

बोली- डॉक्टर साहब! मैं बहुत जल्दी में हूं। मुझे एक जरूरी मीटिंग में जाना है इसलिए एनस्थीसिया मत लगाइये और जल्दी से दांत बाहर निकाल दीजिये।

डॉक्टर ने मन ही मन कहा- कमाल की औरत है! फिर उस औरत से बोला- ठीक है, जैसी आपकी मर्जी। इस कुर्सी पर बैठ जाइये और बताइये कौन से दांत में दर्द है।

औरत ने दरवाजे के पास खड़े अपने पति को आवाज दी- चलो! डॉक्टर साहब को दांत दिखाओ।

(२) एक पागल खाने में पागल नाच रहे थे॥
एक पागल खामोश बैठा था।

डॉक्टर (पागल से)- तुम खामोश क्यों बैठे हो?
पागल (डॉक्टर से)- बेवकूफ मैं दूल्हा हूं।

(३) पप्पू (डॉक्टर से)- आपको टांके लगाने आते हैं।
डॉक्टर (पप्पू से)- हां आते है, कहा लगाने हैं?
पप्पू- ये लो मेरी चप्पल में लगा दो।

(४) डॉक्टर (मरीज से)- फिर से पेट में तकलीफ मैंने बाहर का खाना मना किया था।
मरीज- लेकिन मैं तो बाहर गया ही नहीं।
डॉक्टर- फिर ये कैसे हुआ?
मरीज- मैंने तो दो लार्ज पिज्जा घर पर ही ऑर्डर किए थे।

(५) डॉक्टर (पप्पू से)- आपका वजन कितना है?
पप्पू (डॉक्टर से)- चश्मे के साथ 75 किलो।
डॉक्टर- और चश्मे के बगैर।
पप्पू- दिखता ही नहीं।

Read more...

चुटकुले (पति-पत्नी)

(१) पति - क्यों न आज की चाय बाहर चलकर पी जाए ?
पत्नी - क्यों ? तुम्हें क्या लगता है कि मैं चाय बनाते बनाते थक गई हूं ?
पति - अरे नहीं, दरअसल मैं ही कप प्लेट धोते-धोते तंग आ गया हूं …।

(२) मीना और टीना दो सहेलियां काफी अरसे बाद मिलीं ।
मीना - जब तेरा तलाक हुआ था तब तो एक ही बच्चा था, और अब तीन कैसे ?
टीना - दरअसल वो कभी कभी माफी मांगने आ जाते थे …॥

(३) पति - हिप्नोटाइज करना क्या होता है ?
पत्नी - किसी को अपने कंट्रोल में करके अपनी मर्जी के काम करवाना ।
पति - चल झूठी ! उसे तो शादी कहते हैं …..

Read more...

चुटकुले (पति-पत्नी)

एक आदमी एक गली से गुजर रहा था कि अचानक एक आवाज आई - रुको ! रुक जाओ ! अगर तुमने एक कदम भी आगे बढ़ाया तो एक ईंट तुम्हारे सिर पर गिरेगी और तुम मर जाओगे।

आदमी ठिठक कर रुक गया। तभी सनसनाती हुई एक ईंट ठीक उसके आगे आकर गिरी। आदमी ने आवाज देने वाले की तलाश में चारों तरफ देखा पर कोई नजर नहीं आया।

आदमी आगे बढ़ गया। जब वह सड़क पार करने ही वाला था कि वही आवाज एक बार फिर गूंजी - रुक जाओ ! अगर एक कदम भी आगे बढ़ाया तो एक कार तुम्हें कुचल देगी।

आदमी फिर रुक गया। तभी एक कार बेतहाशा भागती हुई लगभग उसे छूती हुई निकल गई। अब आदमी से नहीं रहा गया।

उसने पूछा - कौन हो तुम ?

आवाज आई - मैं आपका सेवक और रक्षक देवदूत हूं । मेरा काम आपको मुसीबतों से बचाना है।
आदमी - ओह! अच्छा ! ……
कम्बख्त तुम उस वक्त कहां मर गए थे जब मेरी शादी हो रही थी …..

Read more...

चुटकुले (संता)

(१) संता की गर्लफ्रेंड ने मैसेज भेजा
मैसेजः आई मिस यू
संता ने जवाब भेजाः आई मिस्टर यू …॥

(२) टीचरः क्या महिलाओं को 35 के बाद बच्चे होने चाहिए?
संताः नहीं
टीचर क्यों?
संताः सर 35 बच्चे बहुत अधिक हैं, इससे ज्यादा नहीं होने चाहिए……

(३) एक बार संता हवाई जहाज से मुंबई जा रहा था
जैसे ही हवाई जहाज उड़ा वह चीखने लगा मुंबई…। मुंबई”
एयरहोस्टेसः बी साइलेंट
संताः ओके, उंबई…। उंबई…॥

(४) परीक्षक संता सेः इस पक्षी का पैर देखो और इसका नाम बताओ
संताः मुझे नहीं मालूम
परीक्षकः तुम फेल हो गए, तुम्हारा नाम क्या है?
संताः मेरे पैर देखो और मेरा नाम बताओ…॥

(५) जेलर, संता सेः तुम्हे कल सुबह पांच बजे फांसी दे दी जाएगी।
संताः हा॥हा…हा
जेलरः क्यों हंस रहे हो?
संताः मैं तो उठता ही सुबह नौ बजे हूं।

(६) संताः मुझे एक हथोड़ा और कील चाहिए
दुकानदारः किस लिए चाहिए?
संताः मेरे कंप्यूटर के लिए
दुकानदारः मगर कंप्यूटर में इनका क्या काम?
संताः मुझे कंप्यूटर में विंडो लगानी है……

Read more...

चुटकुले (शराबी)

बंता शराबी एक बार में गया । वहां जाकर उसने बार में मौजूद सभी लोगों, जिनमें बार मालिक भी शामिल था, के लिए अपनी तरफ से एक-एक पैग व्हिस्की का ऑर्डर दिया।
- आज सभी लोग मेरी तरफ से पियो । बंता ने झूमते हुए घोषणा की।
आधे घण्टे बाद बंता ने फिर से सभी लोगों के लिए एक-एक पैग व्हिस्की का ऑर्डर दिया। बार मालिक को भी एक पैग और मिला।
फिर तो हर आधे घण्टे बाद यही क्रम चलने लगा। पांचवें पैग के बाद बार मालिक को चिंता होने लगी। उसने बंता को एक तरफ बुलाकर कहा - भाईसाहब, आपका अभी तक का बिल तीन हजार चार सौ रुपये हो गया है ।
- बिल ? कैसा बिल ? मेरे पास तो फूटी कौड़ी भी नहीं है। बंता ने जेबें उल्टी करके दिखाते हुए कहा।
अब तो बार मालिक का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उसने लात घूंसों से बंता की जमकर पिटाई की और आखिर में बार के कर्मचारियों से कहकर बाहर गंदे नाले में फिंकवा दिया ।
अगले दिन शाम को बार अभी खुला ही था कि बंता अंदर आया और बोला - एक पैग व्हिस्की मेरे लिए और एक-एक यहां मौजूद सभी लोगों के लिए मेरी तरफ से ।
फिर बार मालिक की तरफ उंगली करके बोला - सिर्फ तुमको छोड़कर …. । तुम चार पैग के बाद बहक जाते हो …

Read more...

7 जून 2008

चुटकुले (शराबी)

एक शराबी आधे घण्टे से शराब का प्याला सामने रख कर उसे घूरे जा रहा था । उसी बार में मस्तमौला बंता भी बैठा हुआ था। उसे मजाक सूझा। वह उठा और उसने शराबी के सामने रखा हुआ जाम एक ही सांस में खाली कर दिया। यह देखकर शराबी रोने लगा।

बंता - रो मत यार ! तू काफी देर से चुपचाप बैठा हुआ था इसलिए मैंने तो मजाक किया था । चल मैं तेरे लिए दूसरा गिलास मंगा देता हूं …॥

शराबी - मैं शराब के लिए नहीं रो रहा हूं। मैं तो अपनी किस्मत को रो रहा हूं। आज का दिन मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दिन है। आज मैं देर से ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया। बाहर आया तो देखा मेरी गाड़ी चोरी हो चुकी थी। किसी तरह घर पहुंचा तो पता चला कि मेरी बीबी मेरा सारा पैसा और सामान लेकर अपने प्रेमी के साथ चंपत हो चुकी थी। आखिर में मैं इस बार में आया और आत्महत्या करने की सोच ही रहा था कि तुम आ गए और मेरा जहर मिला शराब का गिलास पी गए …. सचमुच मेरा तो दिन बहुत ही खराब है ….

Read more...

चुटकुले…

(१) एक नेता स्टेज पर भाषण दे रहे थे।

” बहनों और भाइयो ”

इतने मे उस के नकली दांतों का सेट गिर जाता है वो फिर उठता है और कहता है

” बहनों और भाइयो ”

इतने मे फिर से उस के नकली दांतों का सेट गिर जाता है वो फिर उठता है और कहता है

” बहनों और भाइयो ”यही क्रम बार बार चलता है, तब भीड़ मे से कोई बोला…

“आगे भी कुछ बोलोगे या सिर्फ कैसेट {cassette} ही बदलते रहोगे ”

(२) पिता - बेटा, तुम्हें कैसी बीबी चाहिए ?

बेटा - पापा, मुझे चांद जैसी बीबी चाहिए, जो रात को आए और सुबह चली जाए …॥

(३) एक अंग्रेज हिंदी सीखने के लिए भारत आया।

कुछ दिनों बाद जब अपने देश वापस गया तो उसके दोस्तों ने पूछा - क्या सीखा ?

अंग्रेज बोला -“बिजली चली गयी”“बिजली आ गयी”

(४) बेटी - पापा मैं माँ बनने वाली हूँ।

पापा - बदतमीज, बेशरम, नालायक ! तुझे शर्म नहीं आती !!

बेटी - आप चिल्ला क्यों रहे हैं? आपने ही तो कहा था कि जब तक मैं कुछ बन नहीं जाती आप मेरी शादी नहीं करेंगे !!!

(५) पिता - बेटे, तुम्हारे दादाजी ने शादी की और पछताए। मैंने शादी की और पछता रहा हूं। अब तुम क्या करोगे ?

पुत्र - और कर ही क्या सकता हूं। वंश-परम्परा निभाऊंगा । शादी करूंगा और फिर पछताऊंगा .

Read more...

चुटकुले (प्रेमी-प्रेमिका)

(१) प्रेमी - जल्दी से शादी कर लेते हैं।
प्रेमिका - पहले अपने हालात तो ठीक हो जाएं।
प्रेमी - तुम क्यों फिक्र करती हो । शादी से कोई असर नहीं पड़ेगा। तुम अपनी नौकरी जारी रखना, मैं अपनी नौकरी की तलाश जारी रखूंगा ……

(२) प्रेमी - क्या मैं सचमुच वो पहला लड़का हूं जिससे तुमने प्यार किया है ?
प्रेमिका - हां, लेकिन सभी लड़के यही सवाल क्यों पूछते हैं ?

(३) एक युवक एक पुलिसवाले के साथ मारपीट, हाथापाई करने के जुर्म में अदालत में पेश किया गया।

जज - क्या हुआ था ?

युवक - जनाब, मैं टेलीफोन बूथ में था और एकदम शान्तिपूर्ण ढंग से अपनी गर्लफ्रेन्ड रीना से बातें कर रहा था। तभी ये सांड जैसा पुलिसिया वहां पहुंच गया और न जाने इसे फोन करने की ऐसी क्या जल्दी थी कि इसने मेरी बांह पकड़कर मुझे बाहर खींचा और सड़क पर धक्का दे दिया।

जज - तो इसलिए तुम आपे से बाहर हो गए और तुमने इसके साथ हाथापाई की।

युवक - जी जनाब ।

जज - ये तो सचमुच इस पुलिसवाले की बहुत ज्यादती है। जब तुम पहले से बूथ में मौजूद थे तो ……

युवक - इसने और भी ज्यादती की जनाब ।

जज - अच्छा ? और भी ज्यादती की ?

युवक - जी । फिर इसने रीना की भी बांह पकड़कर उसे बाहर खींचा और उसे भी सड़क पर धक्का दे दिया …….




Read more...

आपका दिल जब समंदर बन गया..

आपका दिल जब समंदर बन गया,
सच कहूं वो एक मंदर बन गया।

देखना इंसानियत ज़िंदा रही तो,
उसका घर हर घर के अंदर बन गया।

छीना झपटी का चला ये दौर कैसा,
आदमी तो फिर से बंदर बन गया।

इस क़दर सत्ता परस्तों ने हवा दी,
एक झोंका भी बवंडर बन गया।

प्यार जब हर धर्म से हर क़ौम से हो,
तब समझना मुल्क़ सुंदर बन गया।

ख़ुद के जैसा ही करे बर्ताव सब से,
जितमोहन” तू तो सिकंदर बन गया।

Read more...

6 जून 2008

गम कुछ कम नहीं हुए तुझसे...

गम कुछ कम नहीं हुए तुझसे मिलने के बाद मगर!
दिल में इक हौंसला सा है कि कोई मेरे साथ तो है!!

कांटे मेरी राहों के हरसूरत मेरे हिस्से में ही आयेंगे!
गर इक गुल है मेरे साथ तो जरूर कोई बात तो है!!

मुझे आज तक जो भी मिला,मशक्कत से मिला!
तुझ से मिलने में मेरी तकदीर का कुछ हाथ तो है!!

अंधेरे कहां समझते हैं भला मशाल के जलने का दर्द!
वजह कोई भी हो हर सूरत में दोनों की मात तो है!!

डूबने वाले के लिये फ़र्क नहीं मंझधार और किनारे में!
बेबसी का सबब जिन्दगी के उलझे हुये हालात ही तो हैं!!

गम कुछ कम नहीं हुए तुझसे मिलने के बाद मगर!
दिल में इक हौंसला सा है कि कोई मेरे साथ तो है!!

Read more...

अँधियारे जीवन-नभ में...

अँधियारे जीवन-नभ में, बिजुरी-चमक गयी तुम!
सावन झूला झूला जब, बाँहों में रमक गयीं तुम!

कजली बाहर गूँजी जब, श्रुति-स्वर-सी गमक गयीं तुम!
महकी गंध त्रियामा जब, पायल-झमक गयीं तुम!

तुलसी-चौरे पर आकर, अलबेली छमक गयीं तुम!
सूने घर-आँगन में आ, दीपक-सी दमक गयीं तुम!

Read more...

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 4)

(1) रात को रात का तोफा नहीं देते !
दिल को जजबात का तोफा नहीं देते !!
देने को तो हम आप को चाँद भी दे दे !
मगर चाँद को चाँद का तोफा नहीं देते !!



(2) जिसे दिल दिया वो दिल्ली चली गई !
जिसे प्यार किया वो इटली चली गई !!
दिल ने कहा खुद ख़ुशी कर ले जालिम !
बिजली को हाथ लगाया तो बिजली चली गई !!



(3) तुझसे मिलने की बेताबी का वो अंजाम कैसे भुलादूँ !
तेरे लवो की हँसी और आँखों की जाम कैसे भुलादूँ !!
दिल तो हमारा भी तड़पता हैं तेरा साथ पाने को !
पर इस जहाँ के रश्मो - रिवाज कैसे भुलादूँ !!



(4) चिराग खुशियों के कब से बुझाए बैठे हैं !
कब दीदार होगी उनसे हम आश लगाए बैठे हैं !!
हमें मौत आएगी उनकी ही बाहों में ......
हम मौत से ये सर्त लगाए बैठे हैं !!



(5) आंसू से पलके भींगा लेता था !
याद तेरी आती थी तो रो लेता था !!
सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर !
हर बार ये फैसला बदल लेता था !!

Read more...

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 3)

(1) वो वक्त वो लम्हे अजीब होंगे !
दुनियाँ में हम खुश नशीब होंगे !!
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको !
क्या हाल होगा जब आप हमारे करीब होगे !!



(2) दिल में इंतजार की लकीर छोर जायेगे॥
आँखों में यादो की नमी छोर जायेगे !
ढूंढ़ते फिरोगे हमें एक दिन ........
जिन्दगी में एक दोस्त की कमी छोर जायेगे !!



(3) जिंदगी के रंग कितने निराले हैं !
साथ देने वाला हर कोई है लेकिन हम अकेले हैं !!
पानी है मंजिल हमें मगर रास्तों में रुकावटे हैं !
खुशियों में सब साथ हैं, गमों में सब पराये हैं!!



(4) हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता !
जगह तो दिल में बनायीं जाती हैं !!
पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती !
जितनी की दूर रह कर निभाई जाती हैं !!



(5) हम तो यु ही बेखुदी में कह दिए !
की हमें कोई याद नहीं करते !!
जिसका हो आप जैसा प्यारा दोस्त!
वो कभी खुदा से भी फरियाद नहीं करते !!

Read more...

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 2)

(1) एय मेरी जिन्दगी यूँ मुझसे दगा ना कर !
उसे भुला कर जिन्दा रहू दुआ ना कर !!
कोई उसे देखता हैं तो होती हैं तकलीफ !
एय हवा तू भी उसे छुवा ना कर .... !!



(2) उनकी तस्वीर को सिने से लगा लेते हैं !
इस तरह जुदाई का गम मिटा देते हैं !!
किसी तरह कभी उनका जिक्र हो जाये तो !
भींगी पलकों को हम झुका लेते हैं !!



(3) दोस्त कह कर दोस्त से दगा कर बैठा !
वो आज एक ऐसा खता कर बैठा !!
कहता था तुझे कभी हम खपा ना होने देगे !
आज वो खुद ही हमें खपा कर बैठा !!
आदत थी उसे सबोके गमो को दूर करने की लेकिन !
हमारे लिए ही वो गमो की दुआ कर बैठा !!



(4) हर बार मुझे जख्म ए दिल ना दिया कर !
तू मेरी नहीं तो मुझे दिखाई ना दिया कर !!
सच-झूठ तेरी आँखों से हो जाता हैं जाहिर !
क़समें ना खा, इतनी सफाई ना दिया कर !!



(5) उनका हाल भी कुछ आप जैसा ही होगा !
आपका हाले दिल उन्हें भी महसूस होगा !!
बेकरारी के आग में जो जल रहे हैं आप !
आपसे ज्यादा उन्हें इस जलन का एहसास होगा !!

Read more...

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 1)

(१) आंसू से पलके भींगा लेता था !
याद तेरी आती थी तो रो लेता था !!
सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर !
हर बार ये फैसला बदल लेता था !!



(2) हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी !
आप यूँ ही खुश रहे हसरत हैं हमारी !!
आपको हम याद आये या ना आये !
आपको याद करना आदत हैं हमारी !!



(3) हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं !
हम वो नहीं जो निभाया करते हैं !!
दूर रहकर मिलना सायद मुस्किल हो !
पर याद करके सांसो में बस जाया करते हैं !!



(4) रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं !
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं !!
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज !
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं !!



(5) दिन तेरे ख़याल में गुजर जाता हैं !
रातों को भी ख़याल तेरा ही आता हैं !!
कभी ये ख़याल इस तरह बढ़ जाता है की !
आयने में भी तेरा ही चेहरा नज़र आता हैं !!

Read more...

  © Shero Shairi. All rights reserved. Blog Design By: Jitmohan Jha (Jitu)

Back to TOP