.....

9 जून 2008

चुटकुले (संता और बंता)

(१) एक सरदार रेल की पटरी पर सो गया, एक आदमी ने कहा क्या कर रहे हो? ट्रेन आएगी तो मर जाओगे!
संता- मेरे ऊपर से जहाज गुजर गया तो कुछ नही हुआ, ट्रेन क्या चीज है?

(२) संता (बंता से)- ओए अगर नींद न आये तो क्या किया जाये?
बंता (संता से)- नींद का इंतजार करने से अच्छा है कि बंदा सो ही जाये।

(3) संता (बंता से)- यार मुझे 1 हथौड़ा और कील चाहिए कम्प्यूटर के लिए।
बंता- मगर कम्प्यूटर में इनका क्या काम?
संता- ओह यार कम्प्यूटर में विंडो लगानी है।

(४) संता रोज भगवान से प्रार्थना करता था- हे भगवान मेरी लॉटरी लगा दे, हे भगवान मेरी लॉटरी लगा दे..
ग्यारह साल बाद भगवान को गुस्सा आ गया वो बोले अबे एक बारी टिकट तो खरीद लें।

(5) शर्मा जी (संता से)- संता जी आपको गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
संता (शर्मा जी)- एसी के पास जाकर बैठ जाता हूं।
शर्मा जी - अगर फिर भी गर्मी लगे तो?
संता- तो एसी ऑन कर लेता हूं।

(६) एक दीवार पर लिखा था, कुत्ता थूक रहा है
पठान ने वहीं पर थूका और हंसकर कहने लगा थूका हमने और नाम कुत्ते का आया।

(७) भिखारी- कुछ खाने को दो बाबा..
रामू- टमाटर खाओ।
भिखारी- रोटी दे दो बाबा..
रामू- टमाटर खाओ..
भिखारी- तो टमाटर ही दे दो।
रामू के पड़ोसी ने कहा ये तोतले हैं, कह रहे हैं कमाकर खाओ।

(८) पंकज (मुकेश से)- परेशान लग रहे हो।
मुकेश (पंकज से)- यार बाप बनने वाला हूं।
पंकज- ये तो खुशी की बात है।
मुकेश- लेकिन बीवी को नही पता…

(९) रामू की अम्मा मर गयी 1 आदमी रोते हुए बोला अम्मा मुझे भी साथ ले जाती॥2-4 लोग और बोले अम्मा हमें भी साथ ले जाती।
रामू- सब चुप हो जाओ॥अम्मा क्या टाटा सूमो करके गयी है।

(१०) एक 60 वर्ष के व्यक्ति ने अखबार में शादी के लिए विज्ञापन दिया जरूरत-ए-रिश्ता।
कुछ महीनों के बाद जवाब में पत्र आया- मिया इस उम्र में फरिश्ते आते है रिश्ते नहीं।

एक टिप्पणी भेजें

  © Shero Shairi. All rights reserved. Blog Design By: Jitmohan Jha (Jitu)

Back to TOP