.....

25 फ़रवरी 2011

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 43)

(१) उल्फत की जंजीर से डर लगता हैं !
कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता हैं !!
जो जुदा करते हैं, किसी को किसी से !
हाथ की बस उसी लकीर से डर लगता हैं !!


(२) कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता !
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता !!
दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं !
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता !!


(३) ख्वाबो में मेरे आप रोज आते हो !
कभी दर्द, कभी खुशियाँ दे जाते हो !!
कितना प्यार करते हो आप मुझ से !
शिर्फ़ मेरे इस सवाल का जबाब टाल जाते हो !!


(४) हमें न मोहब्बत मिली, न प्यार मिला !
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला !!
अपनी तो बन गई तमाशा जिंदगी !
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला !!


(५) उलझन कोई आए तो मुझसे न छुपाना !
साथ न दे जुवा तो आँखों से जताना !!
हर कदम पे साथ हैं हम आपके !
अगर अपना समझते हो तो..
एक बार नहीं दस बार आज़माना !!

Read more...

22 फ़रवरी 2011

पहले पति अल्लाह को प्यारे होगए

(१) रमन- मैं ही हूँ जिसे तुम ऑर्कुट पर दीपिका समझ रहे हो!

चमन- सेम टू यूँ...! मुझसे मिलो, मैं हूँ तुम्हारी फेसबुक वाली अंजली राय...


(२) एक औरत दुसरे से - बहन, सुना है अब तुम तीसरी शादी कर रही हो?

हाँ, बहन क्या करूँ! पहले पति अल्लाह को प्यारे हो गए और दूसरे पड़ोसन को...


(३) पोस्टमैन (रमन से)- भाई साहब! मैं आपकी चिठ्ठी देने सात मील दूर से चलकर आया हूँ!

रमन- अरे, चिठ्ठी देने इतनी दूर से! इससे अच्छा तो पोस्ट ही कर देते!


(४) चिंटू- यार! मेरी बीवी मुझे छोड़ के चली गई!

बिट्‍टू- तू उसका ख्याल ठीक से नहीं रखता होगा!

चिंटू- अरे यार, सगी बहन की तरह रखता था!


(५) भीड़ से भरी खचाखच बस में एक युवती को जोर से धक्का लगा.. उसने पीछे खड़े युवक को चिल्लाकर कहा, जानवर हो क्या..?

युवक ने तपाक से जवाब दिया- जान तो आप हैं, मैं तो वर हूँ!

Read more...

सुना है स्वर्गमें पति-पत्नी को साथमें..

(१) नई नवेली दुल्हन ने पति से कहा- सुना है स्वर्ग में पति-पत्नी को साथ में नहीं रहने देते?

पति- हाँ! इसीलिए तो उसे स्वर्ग कहते हैं.....


(२) रमन प्लेटफॉर्म से रेल की पटरी पर कूद गया!

चमन- मरने का इरादा है क्या?

रमन- यार, मरोगे तो तुम! तुमने सुना नहीं ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ रही है!


(३) पिता (पुत्र से)- तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा?

रमन- जी... वो! प्रिंसीपल, खान साहब और डॉक्टर शर्मा का बेटा फेल हो गया..

पिता- लेकिन तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा?

रमन (गुस्से से)- आप कोई प्रधानमंत्री है जो आपका बेटा पास हो जाएगा...


(४) रमन भागा-भागा होटल मैनेजर के पास गया और बोला- जल्दी चलो! मेरी बीवी खिड़की से कूदकर जान देना चाहती है!

होटल मैनेजर- तो इसमें मैं क्या करूँ?

रमन- खिड़की नहीं खुल रही है!


(५) पत्नी ने पति से कहा- अपना कम्प्यूटर ठीक काम नहीं कर रहा है.. मैं इससे जो चाहती हूँ उसे स्वीकार ही नहीं करता! कभी कारण पूछता है, तो कभी सत्यापन माँगता है! आखिर यह मेरे मनमाफिक काम क्यों नहीं कर रहा..

पति ने मुस्कुराकर जवाब दिया- 'प्रिये, क्योंकि यह कम्प्यूटर है, पति नहीं...

Read more...

18 फ़रवरी 2011

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 42)

(१) अपनी जगह पे तो सब ठीक हैं !
पर कहीं दोस्ती, तो कही इश्क वीक हैं !!
क्यों नहीं आता तरश उन लोगों को ?!
जिनसे आशिक मांगते अपने प्यार की भीख हैं !!


(२) न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना !
तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना !!
खुशियाँ बाटने के लिए दोस्त हजारो रखना !
जब गम बाटने हो तो हमें याद रखना !!


(३) उनके ख़ामोशी से हम नाराज़ थे !
शायद ही जुबान पे कोई अल्फाज़ थे !!
जिन्हें बता दिया सबकुछ हमने !
उनके दिल में ही छुपे हमारे राज़ थे !!


(४) पीना चाहा तो ज़हर नहीं हैं !
डूबना चाहा तो लहर नहीं हैं !!
मरना चाहा जब उसकी याद में !
मौत भी हँस के बोली, अभी तेरी उमर नहीं हैं !!


(५) कोई ख्वाईश तेरी अधूरी न रहे !
चाहे जिसे तू उस से दुरी न रहे !!
खुशियों के फूल इतने खिले तेरे जीवन में !
की हमारी याद भी तेरे लिए ज़रूरी न रहे !!

Read more...

17 फ़रवरी 2011

भगवान कहाँ हैं?

(१) नर्सरी क्लास में बच्चों से पूछा गया- भगवान कहाँ हैं?
एक बच्चा- हमारे बाथरूम में!
टीचर- तुम्हें कैसे पता?
बच्चा- मेरे पापा रोज सुबह बाथरूम का दरवाजा पीटते हुए कहते हैं- हे भगवान तुम अब तक अंदर हो!


(२) रमन ने चाइनीज लड़की से शादी की! और एक साल बाद ही वो मर गई, तो उसके आँसुओं का बाँध टूट गया!
चमन बोला- यार बहुत दुख की बात तो है, पर सोच चाइना का माल और कितना चलेगा!


(३) रमन-चमन रेस्त्राँ में बैठकर अपना-अपना टिफिन खोल कर सैंडविच खाने लगे!
वेटर एक्सक्यूज मी सर! आप यहाँ अपना खाना नहीं खा सकते!
दोनों ने एक-दूसरे को देखा और अपना-अपना टिफिन बदल लिया और खाने लगे!


(४) डॉक्टर (रोगी से)- बहुत कमजोरी है! फल खाया करो छिलके सहित!
एक घंटे बाद..
रोगी- डॉक्टर साहब! मेरे पेट में बहुत दर्द हो रहा है!
डॉक्टर- क्या खाया था?
रोगी- नारियल छिलके सहित!


(५) प्रेमी (प्रेमिका)- समझ में नहीं आता लड़कियाँ इतना फैशन क्यों करती हैं?
प्रेमिका- इतना भी नहीं जानते? अरे, जाल जितना ज्यादा खूबसूरत होता है, पंछी उतने ज्यादा फँसते रहते हैं!

Read more...

आपको अपनी सफाई में क्या कहना है?

(१) जज (गृहणी से)- आपको अपनी सफाई में क्या कहना है?
महिला- मैं क्या कह सकती हूँ, मेरे यहाँ सफाई नौकरानी करती है! इस विषय में तो जो भी कहना है वही कह सकती है!


(२) गर्मी का मौसम था। प्रेमिका आग के पास बैठी थी!
प्रेमी- ये क्या कर रही हो?
प्रेमिका- तुम कहते हो न कि मैं ठंडी हूँ तो आग के पास बैठकर गर्म हो रही हूँ!


(३) एक नर्स ने डॉक्टर से पूछा- आप मुझसे इतना प्रेम करते हैं तो फिर शादी से इंकार क्यों कर रहे हैं?
डॉक्टर- 'चाहता तो भैं भी यहीं हूँ, पर सोचता हूँ कि शादी के बाद जब मैं तुम्हें 'सिस्टर' बुलाऊँगा तो लोग क्या कहेंगे!


(४) नई नवेली दुल्हन (पति से)- आप जहाँ भी जाते हैं, मुझे साथ क्यों नहीं ले जाते?
चमन (दुल्हन की शराब छलकाती आँखों को देखकर) बोला- हमने तो सुना है, नशीली वस्तुएँ सार्वजनिक स्थान पर ले जाना मना है!


(५) गर्मी से बेहाल चक्कर खाकर गिरी युवती को खूबसूरत युवक ने कहा- अरे! इतनी सुंदर लड़की यों धूप में जमीन पर पड़ी हैं! अगर यह होश में आ जाए तो मैं इसे रेस्टोरेंट में ले जाकर जूस पिलवा दूँ!
इतना सुनते ही युवती तुरंत होश में आ गई और उसने झट से युवक की तरफ हाथ बढ़ा दिया!

Read more...

कौन-सी फिल्म चल रही है..?

(१) युवती ने सिनेमा हॉल में फोन करके पूछा, कौन-सी फिल्म चल रही है?
सिनेमा कर्मचारी- 'तेरी माँग भर दूँ'
युवती (गुस्से से)- 'आवारा'
सिनेमा कर्मचारी- वह तो अगले सप्ताह आएगी!


(२) प्रेमी (प्रेमिका से)- प्रिये, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ! मेरे कान में कोई ऐसी मीठी बात कह दो जिससे मेरे पाँव जमीन पर न पड़े!
प्रेमिका ने धीर से कहा- जाओ! फाँसी लगा लो...


(३) रमन- पत्नी को बेगम क्यों कहते हैं?
चमन- क्योंकि...! शादी के बाद सारे गम तो पति के हिस्से में आते हैं और पत्नी बे-गम हो जाती है!


(४) रजत- क्या तुम जानते हो, भारत के लोगों की खुशी का क्या राज है?
सूरज- अरे यार, भारत संसार का एक मात्र ऐसा देश है जहाँ पर लोग हर दो घंटे बाद खुशी मनाते हैं- ओए लाइट आ गई!


(५) रमन (चमन से)- एक भिखारी की लॉटरी लगी तो उसने एक मंदिर बनवाया। बताओ क्यों?
चमन- पूजा के लिए और क्या?
रमन- नहीं यार गलत! वो इसलिए ताकि वो मंदिर के सामने अकेला भीख माँग सके और सारे पैसे उसके ही हों!

Read more...

14 फ़रवरी 2011

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 41)

(१) प्यार शब्दों का मोहताज़ नहीं होता !
दिल में हर किसी का राज़ नहीं होता !!
क्यों इंतजार करते हैं सब वेलनटाइन्स डे का ?!
क्या साल का हर दिन प्यार का हकदार नहीं होता ?!!


(२) दिल के करीब हो जितने, उतने ही रहना !
हम मर भी जाए तो, दोस्त हमें ही कहना !!
कुछ खाश हो आप मेरे लिए .....!
बस मेरी जगह किसी और को मत देना !!


(३) देते हो क्या दर्द बस हम्ही को !
क्या समझोगे तुम इन आँखों के नमी को !
यूँ तो होंगे लाखो दीवाने इस चाँद के !
चाँद क्या महसूस करेगा एक तारे की कमी को !!


(४) वो रात दर्द और सितम की रात होगी !
जिस रात रुक्सत उनकी बरात होगी !!
ये सोच नींद से उठ जाते हैं अक्शर !
की एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायानत होगी !!


(५) आपकी हर खता मंजूर हैं !
आपका हर शिकवा कबूल हैं !!
नहीं जानते क्या रिश्ता हैं आपसे मेरा !
पर जो भी हैं वो मुझे तहे दिल से कबूल हैं !!

Read more...

12 फ़रवरी 2011

बात दोहरा के - (चुटकुले)

(१) पति- इस किताब में लिखा है कि मर्द एक दिन में हद से हद दो हजार शब्द बोलते हैं जबकि स्त्रियाँ प्रतिदिन चार हजार शब्द बोलती हैं!
पत्नी- वह इसलिए कि स्त्रियों को हर बात दोहरा कर कहनी पड़ती है!
पति- क्या? क्या कहा तुमने?
पत्नी- यही कि मेरी कहीं बात सिद्ध हो गई!


(२) बेटी (मम्मी से)- क्या दुल्हन के बगैर भी मैरिज हो सकती है?
माँ- नहीं तो! ऐसा कैसे संभव है?
बेटी- डैडी ने जो भैया की शादी लिस्ट बनाई है उसमें टीवी, कूलर, फ्रीज, कार, गोल्ड सबकुछ तो है पर दुल्हन का नाम नहीं है!


(३) ज्योतिषी (महिला से)- क्या आप अपने पति का भविष्य जानना चा‍हती हैं?
महिला- जी नहीं, आप केवल उनका अत‍ीत बता दीजिए। भविष्य तो मेरे हाथ में है!


(४) रमन (डैडी से)- डैडी! गुरु की आज्ञा का पालन हमेशा करना चाहिए ना!
डैडी- हाँ बेटा! जरूर...
रमन- तो फिर मेरे गुरु कहते हैं इस वर्ष भी मैं पिछली क्लास में अध्ययन करूँ!


(५) अध्यापक (छात्र से)- तुममें कुछ कमियाँ है। उसको सुधार लो!
चिंटू- अगले दिन कोट-पैंट पहनकर स्कूल पहुँच जाता है!
अध्यापक- ये सब क्या है?
चिंटू- रेमण्ड..! द कम्पलीट मैन..

Read more...

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 40)

(१) अपने होठों पर सज़ा कर तुझे..
बस तेरा ही गीत गाना चाहता हूँ !
जलकर बुझ जाना हमारी किश्मतमें ही सही..
बस एक बार रौशन हो जाना चाहता हूँ !!


(२) दिल का दर्द पलकों के किनारों में कैद हैं...
एहसास उनका हवाओ के इसारों में कैद हैं !
उन्हें भुलाये भी तो कैसे.......
जिन्हें पाने की आरजू दिल की दीवारों में कैद हैं !!


(३) दोस्ती न कभी इम्तिहान लेती हैं...
दोस्ती न कभी इम्तिहान देती हैं !
दोस्ती वो जज़्बा हैं जो......
बारिस से भींगे चेहरे पर भी आंसुओ को पहचान लेती हैं!!


(४) अज़नबी रहो पर किसी का इंतजार मत करना !
किसी के प्यार के लिए खुद को बर्बाद मत करना !!
कोई अच्छा साथी मिल जाए तो हाथ थाम लेना पर !
दिखाबे के लिए किसी से बेईम्तिहा प्यार मत करना !!


(५) किसी को पाना चाहत नहीं होती !
ना मिल पाये तो ये किश्मत नहीं होती !!
यूँ तो मांगने से मिल जाता हैं दिल भी !
पर मांगे हुवे दिल से मोहब्बत नहीं होती !!

Read more...

11 फ़रवरी 2011

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 39)

(१) ज़िन्दगी में कुछ न मिला तो क्या गम हैं !
आप जैसा दोस्त पाया, ये क्या कम हैं !!
एक छोटी सी जगह पाई आपके दिल में !
ये जगह क्या किसी "ताजमहल" से कम हैं !!


(२) दिल को धड़कना आपने सिखाया !
आँखों को रुलाना आपने सिखाया !!
कैसे करे बेवफाई आपसे ?!
प्यार करना भी तो आपने सिखाया !!


(३) कोई कुछ न कहे तो पता क्या हैं !
इस बेचैन खामोशी की वजह क्या हैं !!
हर कोई छोर जाता हैं तनहा हमें !
कोई ये तो बताये की मेरी ख़ता क्या हैं !!


(४) नज़रों से नज़रे मिला कर चल दिये !
वो हुस्न-ई-नूर से जाम पिला कर चल दिये !!
पूछा जो हमने चाँद निकलता हैं कैसे ?!
वो चेहरे से झुल्फे हटा कर चल दिये !!


(५) उनका मिलना भी एक खुबशुरत कहानी हैं !
उनका प्यार पाना ही जिंदगानी हैं !!
मुश्कुराहत भी उन्ही के दम से थी !
आज ये दर्द भी जानेमन की मेहरबानी हैं !!

Read more...

10 फ़रवरी 2011

Hindi Shayari - हिंदी शायरी - (भाग - 38)

(१) नज़र ने नज़र से मुलाकात कर ली !
रहे दोनों खामोश, पर बात कर ली !!
मोहब्बत की फिजा को जब खामोश पाया !
इन आँखों ने रो - रो कर बरसात कर ली !!


(२) तुम्हारे सवाल का जबाब हम देंगे !
फूलो से ज्यादा प्यार हम देंगे !!
भरोसा रखना हमारी चाहत पर !
जब तक चाहोगे तब तक साथ हम देंगे !!


(३) भुलायेगे वो लोग, भूलना जिनका काम हैं !
हमारी तो रिश्तो के बिना, गुजरती नहीं साम हैं !!
कैसे भूल सकते हैं हम उन रिश्तो को ?
जो हमारी जिंदगी का दूसरा नाम हैं !!


(४) सांसो से प्यारी यादें हैं आपकी !
धड़कन से प्यारी बाते हैं आपकी !!
आपको यकिन हो न हो पर !
इस जिंदगी से प्यारी, चाहत हैं आपकी !!


(५) फिर दूर से एक बार सता दो मुझे !
मेरी तन्हाई का एहसास दिला दो मुझे !!
तू तो रौशनी हैं, तुझे मेरी जरुरत क्या होगी !
मैं दिया हूँ, किसी दहलीज पे ही जला दो मुझे !!

Read more...

5 फ़रवरी 2011

ताला बंद...

(१) एक दिन रमन ने घर का दरवाजा उखाड़ा और कंधे पर रखकर बाजार की ओर चला!
चमन- कहाँ जा रहे हो भाई, दरवाजा बेचना है?
रमन- अरे नहीं, देख नहीं रहे ताला बंद है। उसे ही खुलवाना है!

(२) पहला आदमी (दूसरे से)- नेता जिंदगी में सिर्फ एक ही बार सच बोलता है!
दूसरा- कब?
पहला- जब वो कबूल करता है कि वो झूठ बोल रहा है!

(३) माँ (बच्चों से)- इस हफ्ते जो ज्यादा शैतानी नहीं करेगा। मेरी ओर से उसे एक इनाम दिया जाएगा!
बच्चे- कोई फायदा नहीं माँ। हमें पता है, यह इनाम हमेशा की तरह डैडी को ही मिलेगा!

(४) टिंकी- माँ देखो ना! हमारा डॉगी मेरी किताब चबा गया!
माँ- डंडा ला..! मैं अभी उसकी खबर लेती हूँ!
टिंकी- उसको सजा तो मैंने ही दे दी माँ। उसके कटोरे में जो दूध आपने रखा था वो मैं पी गई!

(५) बॉस ने अपनी नई स्टेनो को एक लंबी चिट्ठी डिक्टेट कराई और अंत में पूछा- मिस मेरी, कुछ पूछना हो तो बताओ?
स्टेनो- सर आपने डिअर सर और यूअर्स फैथफुली के बीच में क्या लिखवाया था? वह बता दीजिए...

Read more...

पति वियोग....

(१) मायके गई हुई पत्नी ने पति को मोबाइल किया कि प्रिये पंद्रह दिन में तुम्हारे वियोग में आधी रह गई हूँ! मुझे लेने कब आ रहे हो?
पति ने कहा- प्रिये पंद्रह दिन बाद!

(२) चिकी- रमन, ये बीवियाँ अपने पति को ए जी... क्यों कहती हैं?
रमन- क्योंकि बीवियाँ संस्कारी होती हैं और सबके सामने अबे गधे नहीं कह सकती, इसलिए संक्षिप्त रूप में बुलाती हैं... 'ऐ जी... सुनते हो?'

(३) अस्पताल में बीमार पड़े पति की पत्नी ने आश्‍वासन देते हुए कहा कि चिंता मत करो, तुम बिलकुल ठीक हो जाओगे!
पिछले दस दिनों में अस्पताल का बिल बढ़कर दो लाख रुपए हो गया है। वे अब तुम्हें मरने नहीं देंगे!

(४) चिंकी (चिंटू से)- ग्लोबल वार्मिंग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर हम युवाओं को ही आगे आना होगा!
चिंटू- हाँ...! मैंने तो इसकी पहल भी कर दी है! ग्लोबल वार्मिंग को लेकर मैं हर रोज दिन में आठ बार अपना फेसबुक स्टेट्‍स बदलता हूँ। 20-25 ट्‍विट्‍स करता हूँ... और 30-40 एसएमएस!

(५) बेटा- डैडी, मैं इतना बड़ा कब होऊँगा जब कि कहीं बाहर जाने के लिए मुझे मम्मी से नहीं पूछना पड़े!
डैडी- बेटा इतना बड़ा तो मैं खुद अभी तक नहीं हुआ!

Read more...

रमन और किसान...

(१) गाँव घूमने गए रमन ने इधर-उधर घूमते हुए खेत में काम कर रहे किसान से बात शुरू की!
रमन - कैसी बढ़िया गाय है? लेकिन इसके सींग क्यों नहीं है?
किसान- भाई साहब, कुछ गाय पैदा ही बिना सींग के होती हैं! कुछ गायों के सींग हम लोग काट देते हैं! वैसे इस गाय के सींग न होने की एक ही वजह है और वह यह कि यह गाय नहीं गधी है!

(२) रमेश- धन्यवाद! मुझे हमेशा नई चीजों का शौक रहा है, आप क्या लाए हैं?
पड़ोसी- भाई साहब मैं आपके लिए गिफ्ट लाया हूँ!
रमेश- अरे वाह‌। वैसे आप क्या लाए हो?
पड़ोसी- दो पत्थर और एक गज रस्सी! मालूम ही होगा की नदी यहाँ से कुछ ही दूरी पर है !

(३) लड़की का पिता बोला- क्या समय आ गया है, कि.... लड़की भी दो और दहेज भी साथ में दो!
लड़के का पिता बोला- आप सिर्फ दहेज दे दीजिए। लड़की को चाहे तो अपने पास ही रखिए!

(४) रमन (चमन से)- यह मेरा वफादार कुत्ता है। नित्य सुबह जाकर अखबार उठा लाता है और मुझे देता है!
चमन- इसमें वफादारी की क्या बात है?
रमन- वह यह अखबार पड़ोसियों के यहाँ से लाता है!

(५) सरदार- डॉक्टर साहब, मुझे एक प्रॉब्लम है!
डॉक्टर- क्या?
सरदार- बात करते वक्त मुझे आदमी दिखाई नहीं देता!
डॉक्टर- ऐसा कब होता है?
सरदार- फोन करते वक्त...!

Read more...

  © Shero Shairi. All rights reserved. Blog Design By: Jitmohan Jha (Jitu)

Back to TOP